Saturday, March 22, 2025
Homeटेक्नोलॉजी9 हजार रुपए सस्ता मिल रहा है Samsung का ये स्मार्टफोन

9 हजार रुपए सस्ता मिल रहा है Samsung का ये स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S25+ 5G : Samsung के Samsung Galaxy S25+ 5G की खरीद पर अमेजन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अमेजन इस फोन पर बैंक ऑफर्स के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर का लाभ दे रही है.

Samsung Galaxy S25+ 5G की कीमत और ऑफर्स 

सैमसंग का ये फ्लैगशिप फोन अमेजन पर 12GB RAM+256GB वेरिएंट के साथ 99,999 रुपए में लिस्ट किया गया है. अगर आप HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो फ्लैट 9 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत 90,999 रुपये हो जाएगी. एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आपको पुराना या मौजूदा फोन देने पर 53,100 रुपये की बचत हो सकती है. लेकिन एक्सचेंज ऑफर फोन का मॉडल और मौजूदा कंडीशन पर ही डिपेंट करता है.

How to pre-order the new Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ and Galaxy S25 Ultra smartphones

Samsung के Galaxy S25+ 5G के जबरदस्त फीचर्स 

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,440×3,120 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. आपको बता दें कि Galaxy S25+ 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Galaxy S25+ में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है.  Galaxy S25+ की लंबाई 158.4 मिमी, चौड़ाई 75.8 मिमी, मोटाई 7.3 मिमी और वजन 190 ग्राम है.

जबरदस्त कैमरा और बैट्ररी बैकअप

कैमरे की बात की जायें तो इसमें रियर में  f/1.8 अपर्चर, OIS सपोर्ट और 2x इन सेंसर जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 10 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर, 3.7x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है.

वहीं सेल्फी के फ्रंट कैमरा  f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैट्ररी की बात की जाये तो इसमें 4900mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. Galaxy S25+ 5G में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस,एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular