Monday, March 24, 2025
Homeवायरल खबरयह है दुनिया की सबसे छोटी बकरी, गिनीज बुक में दर्ज हुआ...

यह है दुनिया की सबसे छोटी बकरी, गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड

world smallest goat: केरल में एक किसान की बकरी ने पूरी दुनिया में इतिहास रच दिया है. करुम्बी नाम की पिग्मी बकरी दुनिया की सबसे छोटी बकरी है. इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. इसे दुनिया की सबसे छोटी जिंदा बकरी के रुप में मान्यता दी गई है.

दुनिया की सबसे छोटी बकरी (world smallest goat) का साइज 

करुम्बी बकरी के मालिक का नाम पीटर लेनू है. पीटर लेनू एक किसान हैं. उनका कहना है कि उनको पता था कि उनकी बकरी करुम्बी काफी छोटी है. जब आसपास के रहने वाले लोगों ने सुझाव दिया कि वो अपनी बकरी का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करें. उन्होंने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया.

करुम्बी की हाइट मात्र 1 फुट 3 इंच

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक करुम्बी की पैदाइश 2021 में हुई थी और वह पूरी तरह से तैयार विकसित होने के बाद भी सिर्फ 1 फुट 3 इंच (40.50 सेमी) की है. जानकारी के मुताबिक वह कनाडाई पिग्मी बकरी प्रजाति की है, जो अपने छोटे कद और अनुवांशिक बौनेपन के लिए पहचानी जाती है.  इस प्रजाति में बकरियों के पैर आमतौर पर 21 इंच (53 सेमी) से ज्यादा नहीं बढ़ते.

जल्द ही मां बनने वाली है करुम्बी 

करुम्बी जल्द ही मां बनने वाली है. जल्द ही उनके परिवार से एक छोटा सा सदस्य जुड़ने वाला है. उम्मीद जताई जा रही है कि करुम्बी का बच्चा भी नया रिकॉर्ड दर्ज कर सकता है. पीटर लेनू का कहना है कि करुम्बी उनके पालतू जानवरों में सबसे छोटी है लेकिन वह बहुत मिलनसार है. करुम्बी के अतिरिक्त उनके पास तीन नर बकरें, नौ मादा बकरियां और 10 छोटे बच्चे हैं. इसके अलावा वो गायें, खरगोश, मुर्गियां और बत्तख भी पालते हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular