Salim Merchant: पहलगाम आतंकी हमले तमाम सेलेब्स ने अपना रोष प्रकट किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. हमले में 26 बेकसूर लोगों की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जबकि कई लोग इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गए. इसी कड़ी में जाने माने मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने इस आतंकी हमले पर अपना शोक व्यक्त किया है साथ ही अपने विचार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के सामने रखे हैं.
Salim Merchant: पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या
सलीम मर्चेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने विचारों को व्यक्त किया है साथ ही आतंकवादियों पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है. सिंगर ने कहा कि पहलगाम में जो निर्दोष लोगों की हत्या हुई वो इसलिए हुई क्योंकि वे हिंदू थे, मुसलमान नहीं. क्या ये हत्यारे मुसलमान हैं? नहीं, ये आतंकवादी हैं. क्योंकि इस्लाम यह नहीं सिखाता है. कुरान-ए-शरीफ में सूरह अल-बकरा, आयत 256 में कहा गया है कि धर्म में मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है. यह कुरान-ए-शरीफ में लिखा है.
मुसलमान होने पर आ रही है शर्म
सलीम मर्चेंट ने कहा कि मुझे शर्म आ रही है मुस्लिम होने पर कि मुझे ये दिन देखना पड़ा रहा है, मेरे निर्दोष हिंदू भाई-बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया. सिर्फ इसलिए कि वो हिंदू लोग हैं. कश्मीर में रहने वाले जो पिछते तीन साल से ठीक-ठाक से जी रहे थे, उनकी जिंदगी में फिर वही समस्या. समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपना गम और गुस्सा कैसे बयां करूं. मैं उन्हें अपनी संवेदनाएं देता हूं.