रोहतक। रोहतक के गांवों में सरकारी स्कूलों को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं। रोहतक के गांव खरेंटी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सप्ताह भर के दौरान दूसरी बार चोरी कर ली गई। रात को चोरी करने आए बदमाश स्कूल के 4 कमरों में करीब 30 से अधिक ताले तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरी की वजह से स्कूल की छुट्टी भी करनी पड़ी। स्कूल पहुंचे बच्चों को भी वापस घर भेजना पड़ा और पढ़ाई भी नहीं हो पाई।
स्कूल में 10वीं व 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं थी, जिसके कारण मजबूरीवश बोर्ड परीक्षाओं वाली छात्राओं को लैब की बजाय बाहर बैठाकर प्रैक्टिकल परीक्षा ली। स्कूल से चोरी किया गया सामान का कुछ हिस्सा विद्यालय के पीछे वाली दीवार के पास भी पड़े हुए मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर पीछे की दीवार फांदकर स्कूल में घुसे और चोरी करके फरार हो गए।
29 जनवरी को भी हुई थी चोरी
डीडीओ सुनीता देशवाल गांव खरेंटी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छठी से बारहवीं तक कुल करीब 148 छात्राएं पढ़ती हैं। जिनकी छुट्टी करनी पड़ी। चोरों ने 29 जनवरी की रात को भी स्कूल में चोरी की और 2 65-65 इंच के स्मार्ट बोर्ड, कंप्यूटर रूम से 50 इंची एलईडी व इन्वर्टर आदि सामान चोरी किया था। वहीं अब स्कूल के ताले तोड़कर कंप्यूटर रूम से 4 कंप्यूटर, ब्यूटीशियन लैब से सामान, फेशियल किट, इलेक्ट्रिक सामान व कंप्यूटर, इन्वर्टर-बैटरी, टैब आदि सामान चोरी हुए हैं।
लाखन माजरा थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि चोरी का पता लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। वहीं पुलिस ने जांच के लिए टीम बनाई गई है। वहीं स्कूलों में चौकीदार रखने के लिए भी कहा गया है। ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सके।