Saturday, September 28, 2024
Homeपंजाबअमृतसर, ग्रामीण इलाके में कार सवार चोरों ने की चोरी, सीसीटीवी में...

अमृतसर, ग्रामीण इलाके में कार सवार चोरों ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

अमृतसर, ग्रामीण इलाकों में चोर-लुटेरों की चांदी देखी जा रही है, जिसका मुख्य कारण यह है कि आए दिन चोर-लुटेरे बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम हो रही है। इसी कड़ी के तहत अमृतसर के ग्रामीण कस्बे जंडियाला गुरु में कार में आए चोरों ने बड़ी तसल्ली से दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों की नकदी उड़ा ली।

हैरानी की बात यह है कि ये दुकानें मुख्य बाजार और लिंक रोड पर स्थित हैं, लेकिन इसके बावजूद पीसीआर पुलिस पार्टियों और दिन-रात गश्त का दावा करने वाली पुलिस की नजर में चोर नहीं आए।

बता दें कि बीती रात कार सवार 5 नकाबपोश चोरों ने एमके मेडिकल स्टोर और दिशा बिज स्टोर से लाखों की नकदी और सिक्के चुरा लिए और फरार हो गए। ये चोर दूसरी दुकान से डीवीआर ले गए और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब पुलिस इसकी जांच कर रही है।

इस मौके पर दुकान मालिक व शहरवासियों ने बताया कि सुबह चार-पांच नकाबपोश चोरों ने दोनों दुकानों का शटर तोड़कर करीब एक लाख रुपये की चोरी कर ली। एक दुकान मालिक ने बताया कि उसने कमेटी देने के लिए एक लाख रुपये रखे थे और किसी ने रेकी कर उसे चुरा लिया है।

उन्होंने कहा कि शहर का कोई उत्तराधिकारी नहीं है, पुलिस को रात में गश्त करनी चाहिए और पीसीआर कर्मचारियों की नियुक्ति करनी चाहिए। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीसीआर की गश्त बढ़ाई जाए ताकि शहरवासी चैन की नींद सो सकें। इस संबंध में चौकी प्रभारी राजबीर सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि दुकान मालिकों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular