Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में पुलिसवालों को भी नहीं छोड़ते चोर, ATM कार्ड बदल कर...

रोहतक में पुलिसवालों को भी नहीं छोड़ते चोर, ATM कार्ड बदल कर 10 लाख निकाले

- Advertisment -

भिवानी के गांव ईशरवाल निवासी विजय ने महम थाने में दी शिकायत में बताया कि वह हरियाणा पुलिस ESI के पद पर तैनात है। उनकी ड्यूटी फिलहाल ट्रेजरी गार्ड महम में बतौर इंचार्ज लगी हुई है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस वालों का भी कोई भय नहीं है। आम जनता को लूटने वाले धोखेबाजो की अब पुलिस वालों पर भी निगाह लगी है। रोहतक के महम में पुलिसकर्मी से ATM बदलकर 1 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जिसका पता लगने के बाद महम ट्रेजरी गार्ड के इंचार्ज ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। जिसके आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी युवक की तलाश आरंभ कर दी।

भिवानी के गांव ईशरवाल निवासी विजय ने महम थाने में दी शिकायत में बताया कि वह हरियाणा पुलिस ESI के पद पर तैनात है। उनकी ड्यूटी फिलहाल ट्रेजरी गार्ड महम में बतौर इंचार्ज लगी हुई है। उसका रोहतक के मॉडल टाउन स्थित HDFC बैंक में खाता है। शुक्रवार को वह महम के गोहाना मोड़ स्थित एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया था।

वह ATM में पैसा निकालने की कोशिश कर रह था, लेकिन पैसे नहीं निकले। इस दौरान एक युवक भी वहां था, जिसने धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया। उक्त युवक ने अपना एटीएम कार्ड थमा दिया। जिसके कारण पैसे नहीं निकले। इसके बाद उन्होंने बैंक में जाकर पता किया तो उसके खाते से 10-10 हजार रुपए की 10 ट्रांजेक्शन से कुल 1 लाख रुपए निकले मिले।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular