Saturday, May 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में चोरों के हौंसले बुलंद, 3 के घर हुई चोरी, लाखों...

रोहतक में चोरों के हौंसले बुलंद, 3 के घर हुई चोरी, लाखों की नकदी-गहने लेकर चोर फरार

- Advertisment -

भालौठ गांव के सरपंच कुलदीप का कहना है कि पहले भी गांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को अब गांव में चोरी की वारदात रोकने के लिए विशेष प्लान बनाते हुए गश्त बढ़ानी चाहिए।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में चोरों के हौंसले बुलंद है। गांव भालौठ में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया है। चोरों ने जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेश और उनके पड़ोसी रवींद्र और देवेंद्र के घर पर चोरी की। इन तीनों के मकानों की छत एक साथ लगती है। चोर गली से दीवार फांदकर छत पर चढ़े। घर से लाखों रुपये कीमत के गहने और नकदी चोरी हुई है। जिस समय ये वारदात हुई तीनों घरों में सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। डीएसपी राजेंद्र ने भी खुद मौके पर जाकर मुआयना किया। भालौठ गांव के सरपंच कुलदीप का कहना है कि पहले भी गांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को अब गांव में चोरी की वारदात रोकने के लिए विशेष प्लान बनाते हुए गश्त बढ़ानी चाहिए।

पूर्व चेयरमैन राजेश के अनुसार शुक्रवार की रात उनके घर पर सभी सदस्य मौजूद थे। वो एक ही कमरे में सो रहे थे। चोर उस कमरे में घुसे जहां पर कोई नहीं सो रहा था। वहीं पर नकदी और कैश था। चोर अलमारी का ताला तोड़कर अंजाम दी गई। पूर्व चेयरमैन के अनुसार उनके घर से दस लाख से अधिक की चोरी हुई है। इसमें चोर 70 हजार रुपए कैश, एक किलो चांदी और सोने के गहने चोरी करके ले गए हैं।

देवेंद्र के मकान से भी लाखों रुपए की चोरी हुई है। उसके घर से करीब 12 हजार रुपये कैश और सोने-चांदी के आभूषणों को चोर चोरी हुए हैं। रवींद्र के मकान से भी लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए। तीनों घरों में परिवार वाले रात को सो रहे थे, लेकिन दूसरे कमरों में चोरी हो गई। वारदात का पता उस समय लगा जब सुबह परिवार वाले उठे। सुबह कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ मिला।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular