Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षाहरियाणा में नए सत्र से 12वीं क्लास में लागू होंगे ये नए...

हरियाणा में नए सत्र से 12वीं क्लास में लागू होंगे ये नए नियम

haryana education: हरियाणा में नए शिक्षा सत्र से 12वीं क्लास में नए नियम लागू होंगे. इसकी जानकारी खुद हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष पवन शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र से 12वीं क्लास में  त्रिभाषा फार्मूला लागू किया जाएगा. इस फार्मूला के अंतगर्त छात्र अपनी पंसद के अनुसार, संस्कृत पंजाबी और उर्दू में से एक सब्जेक्ट का सलेक्शन कर पायेंगे.

haryana education: पश्न पत्र लीक होने से रोकने के लिए सख्त कदम 

पवन शर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक होने से रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए जायेंगे. परीक्षाओं में इनविजीलेटर की ड्यूटी सरकारी कर्मचारी की होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र भी सरकारी स्कूलों में स्थापित किए जायेंगे. इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे.

इतिहास की किताबों में बदलाव 

पवन शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने छठी से दसवीं तक की इतिहास की किताबों में बदलाव कर दिया है. अब छठी से दसवीं तक की इतिहास की किताबों में देश और हरियाणा का गौरव शामिल किया गया है.  इसके साथ ही बच्चों की इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया भी शुरू की गई है.

मई के दूसरे सप्ताह तक जारी होंगे 12वीं के नतीजे 

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि मई महीने के दूसरे सप्ताह तक 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी हो जायेंगे. फिर इसके बाद 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए जायेंगे. इस साल परीक्षा में लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें 10वीं के 293746 और 12वीं के 223713 विद्यार्थी शामिल हैं.

10वीं कक्षा के लिए 78 और 12वीं के लिए 48 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं के लिए तकरीबन 7030 टीचर और 12वीं के लिए 4812 प्राध्यापक मूल्यांकन कार्य में लगे हुए हैं. निर्धारित मापदंड के अनुसार एक परीक्षक द्वारा प्रतिदिन केवल 30 उत्तर पुस्तिकाएं ही जांची जा रही हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular