Tuesday, April 15, 2025
Homeटेक्नोलॉजीमां की तरह लोरी सुनाता है ये ईयरबड्स, 1000 से भी ज्यादा...

मां की तरह लोरी सुनाता है ये ईयरबड्स, 1000 से भी ज्यादा बोलियां में करता है बात

Latest Earbuds: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और नया अविष्कार करते हुए हैदराबाद की एक कंपनी ने  मिवी (Mivi) ने ‘हाई मिवी’ नाम से एक तगड़ा AI ईयरबड्स बड्स बनाया है. इस ईयरबड्स बड्स को एआई के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है. आपकी एक आवाज सुनते ही ये आपको नई-नई डिश बनाने से लेकर लोरी तक सुनाना जानता है.

Latest Earbuds: लोरी सुनाना जानता है ईयरबड्स 

ये ईयरबड्स मां की तरह लोरी सुनाना भी जानता है. एआई के माध्यम से कंट्रोल होने वाले इस ईयरबड्स को कंपनी के 100 इंजीनियरों ने मिलकर बनाया है. इससे बनाने में 100 करोड़ रुपए की लागत आयी है साथ ही 18 महीनों का लंबा वक्त भी लगा है.

इतनी भाषाओं में जानता है बातें करना 

ये एआई ईयरबड्स हिंदी और अंग्रेजी भाषा में बात करना जानता है. साथ ही साथ ये 1000 से ज्यादा भारतीय बोलियों में भी बात कर सकता है. इसके अलावा आप इस AI ईयरबड्स के जरिए खबरों से अपडेट रह सकते हैं. ये आपको ताजा खबरों से लेकर मनोरंजन तक की खबरें देगा. साथ ही साथ ये  AI ईयरबड्स इंसानों की तरह भावनात्मक बातें कर समस्या के समाधान करने में भी मदद कर सकता है.

कितनी है कीमत

यदि कीमत की बात की जाये तो इस AI ईयरबड्स को 10 से 15 हजार रुपए देकर खरीदा जा सकता है. लेकिन अभी इसकी ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. इस महीने के अंत में बाजार में उपलब्ध होगा.

मिवी एआई के को-फाउंडर विश्वनाथ कंडुला का कहना है कि इस एआई बड्स को बनाने का उद्देश्य लोगों को अपनेपन का एहसास कराना है. अगर कोई व्यक्ति भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर रहा है तो मिवी बड्स उन कमजोरियों को दूर करने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि खास बात ये है कि इस बड्स को भारतीयों के भावनात्मक पहलुओं को ध्यान में रखते बनाया गया है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular