Thursday, May 15, 2025
Homeदेशउत्तराखंड पंचायत चुनाव में खर्चे पर होगी सख्त निगरानी

उत्तराखंड पंचायत चुनाव में खर्चे पर होगी सख्त निगरानी

Uttarakhand Panchayat elections: उत्तराखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में होने वाले खर्चे पर सख्त निगरानी की जाएगी. जिसके लिए राज्य निवार्चन आयोग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. तमाम जिलों के लिए बैलेट पेपर भी प्रकाशित कराए जा चुके हैं. निकाय चुनाव में आयोग ने जिलावार पर्यवेक्षक तैनात किए थे.

जिलावार पर्यवेक्षकों ने चुनावी प्रत्याशियों के खर्च का मिलान किया था. तमाम प्रत्याशियों से खर्च का ब्योरा लिया गया था. जिन्होंने नहीं दिया था उनके खिलाफ कार्रवाई आयोग के स्तर पर चल रही है. अब राज्य निवार्चन आयोग की ओर होने वाले चुनावों में जो खर्चें होंगे उस पर सख्त निगरानी रखी जाएगी.

Uttarakhand Panchayat elections: पर्यवेक्षकों के साथ ही जिलावार भी हिसाब लिया जाएगा

आयोग के अधिकारी ने जानकारी दी कि पर्यवेक्षकों के साथ ही जिलावार से भी हिसाब लिया जाएगा. इसके साथ ही खर्च का मिलान भी किया जाएगा. हालांकि इस बार प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक के प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा बढ़ा दी गई है. तमाम चुनावी प्रत्याशियों से ये अपेक्षा की गई है कि वे इस सीमा के भीतर ही खर्च करें.

चुनाव सीमा खर्च में किए गए हैं ये बदलाव 

पद  दरें पहले  दरें अब
सदस्य, ग्राम पंचायत 10,000 10,000
उप प्रधान 15,000 15,000
प्रधान 50,000 75,000
सदस्य, क्षेत्र पंचायत 50,000 75,000
सदस्य, जिला पंचायत 1,40,000 2,00,000
कनिष्ठ उप प्रमुख 50,000 75,000
ज्येष्ठ उप प्रमुख 60,000 1,00,000
प्रमुख, क्षेत्र पंचायत 1,40,000 2,00,000
उपाध्यक्ष, जिला पंचायत 2,50,000 3,00,000
अध्यक्ष, जिला पंचायत 3,50,000 4,00,000

 

ये भी पढ़ें- बधाणीताल झील का होगा सौंदर्यीकरण, पर्यटकों को मिलेगी विशेष सुविधायें

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular