रोहतक में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे नंबर-9 पर खेड़ी साध गांव के पास एक बड़ा हादसा टल गया। एलपीजी पाइपलाइन लीक हो गई। पाइपलाइन लीक होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
वहीं घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खेड़ी साध बाईपास को पूरी तरह से बंद कर वाहनों को भी डायवर्ट कर दिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने इस लीकेज पर काबू पाया।