Sunday, April 13, 2025
Homeबिहारबिहार में फिर आंधी-बारिश और व्रजपात का खतरा, मौसम विभाग ने जारी...

बिहार में फिर आंधी-बारिश और व्रजपात का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: गुरुवार को हुई बारिश ने बिहार में भारी तबाही मचाई. इस दौरान राज्य के अलग-अलग स्थानों पर तकरीबन 61 लोगों की मौत हो गई. लेकिन अभी बिहार में बारिश का खतरा नहीं टला है. मौसम विभाग की ओर से दी गए जानकारी के अनुसार, शनिवार को राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश और आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Rain Alert: इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें  किशनगंज, अररिया और पूर्णिया शामिल है. यहां भारी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी की संभावना जताई गई है.

9 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट 

मौसम विभाग की ओर से राज्य के नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां 40-50 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवा चलने की आशंका जाहिर की गई है. कैमूर (भभुआ), रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, अरवल, पटना, नालन्दा, लखीसराय, शेखपुरा, लखीसराय, गया, जहानाबाद, नवादा, जमुई, मुंगेर, सारण, बेगुसराय, समस्तीपुर, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल और मधेपुरा जिलों के भागों में तेज हवा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.

48 घंटे में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 48 घंटे में मधुबनी, दरभंगा, पटना, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, अररिया और किशनगंज जिलों के भागों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है.

तेज आंधी और बारिश से किसानों को भारी नुकसान

तेज आंधी और बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. गेहूं, मक्का, मूंग और प्याज जैसी फसलें बर्बाद हो गई हैं. खेतों में खड़ी फसलें जमीन पर बिछ गई हैं. बेमौसम की बारिश और तूफान ने किसानों की महीनों भर की मेहनत को कुछ समय में ही पूरा बर्बाद कर दिया.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular