अंबाला की डिफेंस कॉलोनी में आस्था ज्वेलर्स की दुकान में लाखों के जेवरात चाेरी हो गए। चोरों ने छत के रास्ते लगे लोहे के गेट व शटर को गैस कटर से काटा और फिर सीसीटीवी तोड़ने के बाद वारदात को अंजाम दिया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
दुकान मालिक मनीष के अनुसार, उसकी दुकान से करीब 200 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी ले गए हैं। पीड़ित दुकानदार मनीष ने बताया कि उसके दुकान के साथ डेयरी के ऊपर पहली मंजिल पर एक दुकान 15 दिन पहले खाली हुई थी। मालिक ने बिना दस्तावेजों के यह दुकान किराये पर दे दी।
वहीं इस बारे में दुकान मालिक का कहना है कि वह बाहर था और फोन पर ही किराये पर दुकान लेने की बात हुई थी। वापस लौटने के बाद दस्तावेज लेने थे। वहीं
वहीं वारदात की सूचना पाकर पंजोखरा थाना पुलिस सहित जांच सीआईए-2 की टीम व फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और मामले जांच की। वहीं पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।