Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के बाजारों में भीड़ के साथ बढ़ रही है चोरी की...

रोहतक के बाजारों में भीड़ के साथ बढ़ रही है चोरी की वारदातें, नहीं है कोई सुरक्षा व्यवस्था

- Advertisment -

सबसे बड़ी बात ये है कि ये महिलाओं की टोली काफी उम्रदराज है और थैली उठाकर भागने वाली महिला भी करीब 65 से 70 साल के करीब है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के बाजारों में त्योहारी सीजन में लगातार ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है। इस समय भीड़ के साथ ही असामाजिक तत्वों को चोरी,छीना झपटी,चेन स्नेचिंग जैसी वारदात को अंजाम देने का मौका मिल जाता है। ऐसे में शौरी मार्केट के दुकानदारों ने रोहतक वासियों की सुरक्षा राम भरोसे है। बाजारों में चोरी, लूटपाट चैन स्नैचिंग आम बात हो गई। त्योहारों के सीजन को देखते हुए प्रशासन को तुरंत बंजारों के अंदर पुलिस की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। सभी मुख्य बाजारों के अंदर परमानेंट दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगानी चाहिए।

आज भी शौरी मार्किट में कुछ महिलाओं की टोली खरीदारी करने के बहाने से आई और दुकानदार के नजर घुमाते ही सूटों से भरी थैली उठाकर फरार हो गई। सबसे बड़ी बात ये है कि ये महिलाओं की टोली काफी उम्रदराज है और थैली उठाकर भागने वाली महिला भी करीब 65 से 70 साल के करीब है। दुकानदारों ने कहा कि इस तरह की महिला ग्राहकों का आना आम बात है लेकिन इनकी आड़ में कुछ महिला चोर भी हैं जो इस तरह की हरकतों को अंजाम देती हैं।

इसके अलावा भी दुकानदारों ने बताया कि रोहतक में किला रोड, रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, चमेली मार्केट इत्यादि मुख्य बाजारों में की बार भीषण आगजनी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन प्रशासन ने कभी इस तरफ कोई पुख्ता इंतजाम करने की कोशिश नहीं की। हालांकि शोरी मार्केट के दुकानदारों ने सुरक्षा के लिए लगभग 100 अग्निशामक यंत्र लगवाए हुए हैं। प्रशासन को चाहिए कि त्योहारों को देखते हुए आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए मुख्य बाजारों के नजदीक छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ी हर हाल में खड़ी करनी चाहिए।

रोहतक में भी एक फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भिवानी स्टैंड पर तथा दूसरी गाड़ी मॉडल टाउन डी पार्क के नजदीक अवश्य खड़ी करनी चाहिए। ताकि भविष्य में चमेली मार्केट,शोरी मार्केट,किला रोड, रेलवे रोड, मॉडल टाउन, गांधी कैंप इत्यादि मुख्य बाजारों मैं आगजनी जैसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गाड़ी तुरंत वहां पहुंच सके और आगजनी से बचा जा सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular