Wednesday, March 12, 2025
Homeबिहारबिहार की लुटेरी भाभी का कोहराम जारी, दो-दो बॉयफ्रैंड के साथ मिलकर...

बिहार की लुटेरी भाभी का कोहराम जारी, दो-दो बॉयफ्रैंड के साथ मिलकर स्कूटी पर मचाती हैं बवाल

Patna Loot case: बिहार पुलिस ने लुटेरी भाभी और उसके दो बॉयफ्रैंड को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने दो बॉयफ्रैंड के साथ मिलकर पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद में एक दवा दुकान में घुसकर लूटपाट की थी. ये घटना बीते 7 मार्च की है जब रात के अंधेरे में तीनों ने दुकान में घुसकर सात हजार रुपये और एक मोबाइल फोन लूट लिया था.

Patna Loot case: लूट की मास्टरमांइड है ये भाभी 

पुलिस के द्वारा की गई जांच के अनुसार, लूट की मास्टरमाइंड ये भाभी शादीशुदा है. महिला का नाम आशना राज है जिसने अपने दो बॉयफ्रेंड रोहित और दोस्त निखिल के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था. दुकान में घुसकर लूटपाट करने के दौरान आशना राज स्कूटी लेकर दुकान के बाहर खड़ी थी. लूट में इस्तेमाल स्कूटी और हथियार, मोबाइल फोन और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

 

पटना में लुटेरी भाभी के आतंक से मचा हड़कंप 

पटना में अनिसाबाद स्थित खोजा इमली इलाके में 7 मार्च की रात करीब 10:30 बजे ये घटना घटित हुई. इलाके में स्थित एक दवा दुकान से बदमाशों ने सात हजार रुपए और एक मोबाइल लूट लिया. इस घटना के मुख्य आरोपियों में फुलवारी शरीफ की आशना राज, उसका बॉयफ्रेंड रोहित और उसका दोस्त निखिल शामिल हैं. पटना सिटी एसपी स्वीटी शेरावत ने बताया कि आशना राज की स्कूटी से रोहित और निखिल दवा दुकान पर पहुंचे थे. दुकान में घुसकर लूटपाट करने के दौरान आशना राज स्कूटी लेकर दुकान के बाहर खड़ी थी. इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाही कर रही है ताकि इस घटना की हर पहलू से जांच हो सके.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular