Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तराखंडनैनीताल हाईकोर्ट में जजों की संख्या हुई 10, सुभाष उपाध्याय ने एडिशनल...

नैनीताल हाईकोर्ट में जजों की संख्या हुई 10, सुभाष उपाध्याय ने एडिशनल न्यायधीश के रूप में की शपथ ग्रहण

Subhash Upadhyay: सुभाष उपाध्याय ने शुक्रवार को नैनीताल हाईकोर्ट में एडिशनल न्यायधीश के रुप में शपथ ग्रहण की. सुभाष उपाध्याय को मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही अब उत्तराखंड हाईकोर्ट में जजों की संख्या 10 हो गई है.

Subhash Upadhyay: सुभाष उपाध्याय ने विधिवत एडिशनल जज के पद की शपथ ली

मुख्य न्यायधीश कोर्ट में हुए शपथ ग्रहण समारोह के शुरू में रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान ने राष्ट्रपति की ओर से जारी नियुक्ति पत्र की अधिसूचना पढ़ी. इस अधिसूचना के बाद सुभाष उपाध्याय ने विधिवत एडिशनल जज के पद की शपथ ली. सुभाष उपाध्याय को हाईकोर्ट का जज बनाये जाने की संस्तुति उत्तराखंड के हाईकोर्ट की कॉलिजियम ने सितम्बर 2022 में की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने 12 अप्रैल 2023 को सुभाष उपाध्याय को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज बनाये जाने की संस्तुति की. 2 साल के लंबे इंतजार के बाद अब उन्हें जज बनाया गया है.

आपको बता दें कि सुभाष उपाध्याय मुख्य स्थायी अधिवक्ता सहित कई पदों में भी रह चुके हैं. उनकी शिक्षा दीक्षा लखनऊ में हुई. उन्हें हाईकोर्ट का जज बनाये जाने पर अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे ये लोग 

इस शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा, महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, शासकीय अधिवक्ता अमित भट्ट, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत,वी बी एस नेगी, डॉ. महेंद्र पाल,बी डी उपाध्याय,के पी उपाध्याय, टी ए खान, पुष्पा भट्ट,पुष्पा जोशी,जानकी सूर्या, डी सी एस रावत, बी डी कांडपाल, सेवानिवृत्त न्यायधीश सर्वेश गुप्ता, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पन्त, प्रमुख सचिव संसदीय के धनन्जय चतुर्वेदी, राज्यपाल के विधि सलाहकार, सालसा जे सदस्य सचिव प्रदीप मणि, उजाला के निदेशक गोयल, जिला जज नैनीताल सुबीर कुमार,आई जी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल, एस एस पी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा,अपर जिलाधिकारी विवेक राय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, हाईकोर्ट के न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे. इसके अलावा न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की धर्मपत्नी, पुत्र सहित अन्य पारिवारिक जन भी उपस्थित रहे.

 

RELATED NEWS

Most Popular