रेवाड़ी। बाबा खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। रेलवे से खाटू श्याम धाम आने-जाने वालों को मद्देनजर रखते हुए रेल मंत्रालय ने दो स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लेते हुए इनके आवागमन की तारीख भी निश्चित कर दी है। एक ट्रेन जहां दिसंबर माह में सात ट्रिप पूरी करेगी, वहीं दूसरी ट्रेन इस माह में 11 ट्रिप करेगी। यह ट्रेन नौ दिसंबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर तक अलग-अलग तिथियों में चलेंगी। माना जा रहा है कि कलियुग में श्याम भक्तों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। पूर्व में जहां मेले अवसर पर फरवरी-मार्च महीने में ही भक्तों का खाटू श्याम आवागमन होता था, वहीं अब पूरे साल ही यह सिलसिला चलता रहता है।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर महीने की एकादशी यानि ग्यारस को भी श्रद्धालु इतनी बड़ी संख्या में खाटू धाम जाने लगे हैं कि वहां मेले जैसी भीड़ होने लगी है। एकादशी ही नहीं, लोग धार्मिक स्थलों का टूर बनाते वक्त भी अपनी प्रोफाइल में खाटू नरेश जाना पहले ही सुनिश्चित करने लगे हैं। परिवार संग भी लोग बाबा के दर्शन करने जाने लगे हैं। अब ऐसा कोई खास मेले लगने या न लगने का इंतजार नहीं करते, बल्कि पूरे साल ही खाटू धाम आवागमन करने लगे हैं। यही वजह है कि नवंबर माह में खाटू श्याम के दर्शन करने भीड़ के रूप में लोग पहुंच गए और जब ट्रेन पकड़ने के लिए रिंगस पहुंचे तो ट्रेन में कदम रखने को जगह नहीं बची। जितने लोग ट्रेन में चढ़ गए, करीब उतने ही लोग प्लेट फार्म पर खड़े और गाड़ी छूटने की चिंता में धक्का-मुक्की करने लगे। हालात यह रहे कि ट्रेन चलने लगी तो वहां पर भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया।
उक्त हादसा होने उपरांत रेलवे बोर्ड जयपुर मंडल की आंखें खुली और अगले ही दिन तुरंत प्रभाव से स्पेशल ट्रेन चला दी। 24 नवंबर, 25 नवंबर एवं 27 नवंबर को तीन दिन तक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया, ताकि खाटू धाम आने वाले श्याम भक्तों को रेल सुविधा मिल सके और उनका आवागमन आसानी हो सके तथा पुनः पथराव जैसी घटना भी न हो सके। इसलिए खाटू श्याम के भक्तों के आवागमन के लिए रेलवे ने जयपुर-नारनौल-जयपुर होते हुए एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक महीने में केवल सात-सात ट्रिप अप एंड डाउन के करेगी और निर्धारित तिथियों में ही चलेगी।
इसकी शुरूआत 9 दिसंबर से होगी। फिर यह ट्रेन 16, 22, 23, 25, 26 तथा 30 दिसंबर को चलेगी तथा दोनों तरफ यानि नारनौल जयपुर के मध्य ही चलेगी। यह ट्रेन जयपुर से प्रातः 10:40 बजे से चलेगी और 11:50 बजे रींगस पहुंचेगी तथा दोपहर 2:05 बजे नारनौल आएगी। इसी प्रकार नारनौल से यह ट्रेन दोपहर को 2:30 बजे जयपुर के लिए चलेगी तथा 4:15 बजे रींगस पहुंचेगी और फिर शाम को साढ़े छह बजे जयपुर पहुंचा देगी। इस ट्रेन का ठहराव जयपुर, डहर का बालाजी, निंदड़ बेनाड़, चौमू सामौदा, गोविंदगढ़, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीमकाथाना, माउंडा, डाबला, निजामपुर और फिर नारनौल ठहराव करेगी।
रेल मंडल जयपुर की ओर से रेवाड़ी से रींगस के बीच एक और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दिसंबर में 11 ट्रिप पूरे करेगी। इस ट्रेन की शुरूआत भी 9 दिसंबर से होगी तथा यह ट्रेन 10, 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 30 एवं 31 दिसंबर तक अप एंड डाउन में चलेगी। इस ट्रेन की शुरूआत रेवाड़ी से प्रातः 11:40 बजे से होगी तथा यह नारनौल 12:39 बजे पहुंचेगी, जबकि 2:40 मिनट पर रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन रींगस से 3 बजे चलेगी और 4:53 बजे नारनौल पहुंचेगी और फिर शाम को 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचाएगी। इस प्रकार यह ट्रेन इन 11 दिनों में अप एंड डाउन के ट्रिप पूरे करेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी, कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर एवं रींगस में ठहराव करेगी।
नारनौल के रेलवे स्टेशन अधीक्षक रामनिवास मौर्य ने बताया कि उक्त दोनों ट्रेन बेशक से खाटू श्याम भक्तों को मद्देनजर रखते हुए चलाई जा रही हैं, लेकिन इन ट्रेनों का अन्य यात्रियों को भी फायदा हो सकेगा। इन ट्रेनों के चलने जयपुर आना-जाना भी आसान हो जाएगा। रींगस रूट पर यात्रियों खासकर खाटू श्याम जी के भक्तों की भीड़ को देखते दो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। दोनों ही ट्रेन 9 दिसंबर से शुरू होंगी। एक ट्रेन महीने में 7 ट्रिप पूरे करेगी तो दूसरी ट्रेन इस महीने में 11 ट्रिप पूरे करेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इन दोनों ट्रेनों का दिसंबर माह में संचालन करने के आदेश प्राप्त हुए हैं।