चंडीगढ़। हरियाणा में किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए सरकार बॉर्डर सील और इंटरनेट बंद करने का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। दिल्ली के वकील ने यह याचिका दायर कर बॉर्डर बंद करने और इंटरनेट पर रोक को चुनौती दी है। हाईकोर्ट में कल यानी मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी। याचिका दायर करने वाले दिल्ली के वकील उदय प्रताप खबरूप ने कहा कि किसानों ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करना है। इसके बावजूद हरियाणा सरकार ने पंजाब से लगते बॉर्डर सील कर दिए हैं। इसके अलावा 15 जिलों में धारा 144 लगाई गई है। 7 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
चंडीगढ़ प्रशासन को भी पार्टी बनाया
वकील उदय प्रताप खबरूप ने दलील दी कि बॉर्डर बंद करने और मोबाइल इंटरनेट, SMS बंद किए जाने से एक तरफ किसानों के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन किया जा रहा है तो दूसरी तरफ आम लोगों को भी परेशान किया जा रहा है। उन्होंने इस याचिका में हरियाणा और पंजाब सरकार के साथ चंडीगढ़ प्रशासन को भी पार्टी बनाया है। उन्होंने हाईकोर्ट से मांग की कि हरियाणा सरकार के किसानों के शांतिपूर्वक प्रदर्शन को रोकने के लिए उठाए सभी कदमों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
इन जिलों में बंद किया गया इंटरनेट
हरियाणा सरकार ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर रविवार से प्रदेश के 7 जिलों में तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया। यह सभी जिले पंजाब की सीमा से सटे हुए हैं। होम सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद ने इसको लेकर ऑर्डर शनिवार को जारी किए थे। जहां इंटरनेट बंद है, उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिला शामिल हैं। इन जिलों में 11 फरवरी को सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11.59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।
यह दिए गए हैं आदेश
आदेशों के अनुसार, व्हाट्सएप, फेसबुक, X आदि के माध्यम से मैसेज नहीं भेजे जा सकेंगे। लोगों की सुविधा को देखते हुए इस अवधि के दौरान पर्सनल मैसेज भेजने, फोन रिचार्ज करने, बैंकिंग SMS, वायस कॉल, ब्रॉडबैंड के माध्यम से इंटरनेट सर्विस, कॉर्पोरेट और घरेलू लाइन सुचारु रूप से जारी रखी गई हैं।
बातचीत से हल हो सकते हैं मसले
वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों के दिल्ली कूच पर बोलते हुए कहा है कि “बातचीत से बडे़-बड़े मसले हल हो जाते हैं और ये मसला भी हल हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों की सुरक्षा करने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जो करना पड़ेगा, वो किया जाएगा। ”
AAP के निशाने पर सरकार
इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि “केंद्र सरकार के निर्देश पर हरियाणा सरकार किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है। सड़कों पर कीलें लगाई जा रही हैं। चारों तरफ बैरिकेडिंग करने की कोशिश की जा रही है। ऐसा तो ब्रिटिश जमाने में भी नहीं हुआ था। मौजूदा सरकार लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है।