Rohtak News: बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत के पिता दयानंद का बीमारी के चलते सोमवार को निधन हो गया। आज बुधवार को रोहतक के गांव खरखड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पैतृक गांव में जयदीप अहलावत ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान रोहतक के खरकड़ा गांव में उन्हें अंतिम विदाई देने गांव के लोग भी मौजूद रहे। दयानंद 75 साल के थे।
पिता के थे काफी क्लोज
जयदीप अपने पिता के काफी ज्यादा क्लोज थे। इस बात जिक्र उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में किया है। जयदीप के सफल होने में एक्टर के पिता का बहुत बड़ा हाथ है। पिता के सहयोग से ही जयदीप इस मुकाम पर पहुंचे है। पिता के सहयोग के बिना जयदीप मुंबई में स्ट्रगल का सामना करने में सफल नहीं हो पाते।
जयदीप अहलावत का वर्क फ्रंट
जयदीप अहलावत ने अक्षय कुमार की निर्मित फिल्म ‘आक्रोश’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में शाहिद की भूमिका से पहचान हासिल की। अभिनेता कमल हासन की ‘विश्वरूपम’ में भी अभिनय किया। ‘जयदीप’, ‘खट्टा मीठा’, ‘रॉकस्टार’, ‘कमांडो’ और ‘राजी’ जैसी फिल्मों में भी भूमिका अदा की है।
हालांकि, वेब सीरीज ने उन्हें एक अलग पहचान दी। वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में ‘इंस्पेक्टर हाथीराम’ की भूमिका के लिए वह खूब सराहे गए। उनके आगामी कार्यों की बात करें तो वह ‘पाताल लोक 2’ में नजर आने वाले हैं।