Thursday, May 22, 2025
Homeदेशकुछ मिनटों में पूरा होगा लक्सर और रुड़की के बीच का सफर

कुछ मिनटों में पूरा होगा लक्सर और रुड़की के बीच का सफर

Laksar-Roorkee: लक्सर और रुड़की के बीच अब मात्र कुछ मिनटों की ही दूरी रहेगी. बहादरपुर रेलवे फाटक पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की कवायद अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. ओवरब्रिज बनने के बाद लक्सर से रुड़की जाने में कुछ घंटों के बजाय कुछ मिनटों का ही वक्त लगेगा.

लक्सर-रुड़की मार्ग पर हर दिन हजारों वाहन चलते हैं. प्रमुख कुंभ, अर्द्धकुंभ, कांवड़ यात्रा और प्रमुख स्नान पर्वों पर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को भी हाईवे से डायवर्ट कर इसी मार्ग से हरिद्वार भेजा जाता है. लक्सर से रुड़की के मध्य तीन रेलवे क्राॅसिंग पड़ते हैं। इनमें डोसनी फाटक पर आरओबी बन चुका है.

Laksar-Roorkee: 15-20 मिनट में तय होगी लक्सर और रुड़की के बीच की दूरी 

आपको बता दें कि लक्सर और रुड़की के बीच की दूरी लगभग 22 किमी है. सामान्य गति से इस दूरी को तय करने में वाहन चालकों को 30 से 40 मिनट का समय लगता है. लेकिन रेलवे क्राॅसिंग बंद होने या जाम के कारण 22 किमी की इस दूरी को तय करने में ही एक से डेढ़ घंटे तक का समय लग जाता है. अब आरओबी बनने पर यह दूरी 15 से 20 मिनट में तय हो जाएगी.

आरओबी निर्माण की कवायद अंतिम दौर में 

बहादरपुर रेलवे क्राॅसिंग पर आरओबी निर्माण की कवायद अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. लोनिवि ने आरओबी के लिए डीपीआर तैयार कर प्रशासन  को भेज दी गई है. रेलवे आरओबी निर्माण पर पहले ही सहमति जता चुका है. इसके बाद अब शासन से स्वीकृति मिलते ही आरओबी निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

लक्सर डिवीजन के एई लोनिवि अनिल कुमार सैनी ने बताया कि बहादरपुर में आरओबी निर्माण के लिए रेलवे की सहमति मिलने के बाद इस्टीमेट तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

44 करोड़ की लागत से तैयार होगा ओवरब्रिज

लोक निर्माण विभाग की तरफ से डिजाइन किए गए प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज की लंबाई 800 मीटर और चौड़ाई 10.5 मीटर है. आरओबी के दोनों ओर करीब 500 मीटर की एप्रोच रोड बनेगी जबकि रेलवे लाइन के ऊपर के हिस्से की लंबाई 37 मीटर होगी. पैदल आवागमन करने वालों के लिए पुल के एक ओर फुटपाथ और सीढ़ियां बनाई जायेगी. आरओबी निर्माण के लिए लगभग 44 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular