Save electricity bill tips: गर्मियों के मौसम में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे-वैसे बिजली का बिल भी बढ़ने लगता है. दिनभर पंखा, कूलर और एसी चलने की वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती है तो बिजली बिल में भी बढ़ोतरी होने लगती है. यदि आप बढ़ते हुए बिजली बिल से परेशान हैं तो सरकार के द्वारा दिए गए टिप्स को अपना सकते हैं. जानते हैं ऐसे ही चार काम के टिप्स जिससे आपके बिजली बिल में कमी आएगी.
Save electricity bill tips: डिवाइस खरीदते वक्त ध्यान रखें
किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है. ऊर्जा मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए टिप्स से पता चलता है कि आपको सबसे पहले डिवाइस की रेटिंग्स चेक करनी होगी. एसी खरीदते वक्त आपको 5 स्टार पर फोकस करना चाहिए. 5 स्टोर रेटिंग होने की वजह से आपके घर के बिजली का बिल काफी बच जाता है.
LED बल्ब और BLDC पंखे
घर में रोशनी करने के लिए आप LED बल्ब और ट्यूबलाइट का इस्तेमाल करें. इससे रोशनी तो बेहतर आती ही है साथ में बिजली की खपत भी कम होती है. वहीं बात की जाए पंखे की तो इन दिनों बाजार में BLDC मोटर वाले पंखे उपलब्ध हैं जो सामान्य पंखों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत कम बिजली खर्च करते हैं. लंबे समय में ये विकल्प बिजली की बचत में बड़ी भूमिका निभाते हैं.
AC को 24 डिग्री पर चलायें
AC को आप 24 डिग्री सेल्सियस पर ही चलायें. इससे अलग चलाने पर बिजली की खपत भी ज्यादा हो जाती है. आपको इसका ध्यान रखना जरूरी हो जाता है.
सोलर एनर्जी का इस्तेमाल
सोलर एनर्जी की सहायता से आपको बिजली बचाने में काफी मदद मिलती है. क्योंकि धूप की मदद से ये चार्ज हो जाता है. सोलर एनर्जी का सेटअप फिट करवाना होता है. इस एनर्जी का इस्तेमाल किसी भी डिवाइस में किया जा सकता है.