sack of notes video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की अपने बेडरुम के अंदर बैठी हुई है और उसके पास एक बड़ा सा बोरा रखा हुआ है. ये बोरा दिखने में बिल्कुल सीमेंट या राशन के बोरे के जैसा है. लेकिन वीडियो में आगे जो होता है वो आपको हैरान कर देगा जब लड़की उस बोरे को ठाकर बेड पर उड़ेल देती है. पूरा बेड नोटों से भर जाता है.
sack of notes video: लगाया नोटों का अंबार
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की अपने बेडरुम में बैठी हुई है. उसके पास सीमेंट का बोरा रखा हुआ है. ये भले ही सीमेंट का बोरा है लेकिन पूरा नोटों से भरा हुआ है. जब लड़की अपने बेड पर बोरे को उड़ेलती है तो पूरा बेड 500 रुपए के नोटों से भर जाता है. लेकिन ये साफ नहीं हो पाया है कि ये 500 रुपए के नोटों की गड्डियां असली हैं या नकली. लड़की के इस वीडियो को देखते हुए लोगों ने यह सवाल भी उठाना शुरू कर दिया कि आखिर लड़की के पास इतना पैसा आया कहां से? उसकी स्थिति देख ऐसा लग नहीं रहा कि ये पैसे उसके हो. लोगों ने कहा कि जब इतना ही पैसा है तो घर की हालत सही करवा लेती. वीडियो में लड़की के घर की दीवारों पर सीमेंट भी सही से नहीं लगा हुआ है.
लोगों ने सोशल मीडिया पर किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने कहा, दीदी थोड़ा इधर भी फेंक दो, UPI कर दो. तो किसी ने लिखा…कट्टे में ऐसा माल? अब से तो राशन की जगह कैश ही मंगवाएंगे. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा…जब Zomato से अमीरी ऑर्डर कर दी जाए. किसी ने लिखा, इतना पैसा है लेकिन प्लास्टर करवाने की औकात नहीं है. किसी ने लिखा, इसके घर पर रेड मारो.