Stunt Video: आमतौर पर हमे सोशल मीडिया पर लड़कों के बाइक स्टंट वीडियो देखने को मिलते हैं. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसमें एक लड़की खतरनाक बाइक स्टंट करती दिख रही है. यूजर्स लड़की की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
लड़की का पागलपन वाला स्टंट (Stunt Video)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़की स्पोर्ट्स बाइक के साथ स्टंट कर रही है. उसके बाइक स्टंट करने का तरीका काफी कैजुएल है और साथ ही साथ पागलपन वाला भी है. देखकर ऐसा लग रहा है मानो लड़की इस भारी भरकम बाइक के साथ खेल रही है. लड़की की ये कलाकारी लोगों को खूब भा रही है. एक्स पर इस वीडियो को ‘@AlnzGsha3’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक सैकड़ों व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही साथ यूजर्स जबरदस्त रिएक्शन भी दे रहे हैं.
Crazy bike stunts 😎💯💪 pic.twitter.com/kgeKJ2TLQ9
— Alnz Gsha3 (@AlnzGsha3) January 9, 2025
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, इतना खतरनाक स्टंट करने के लिए जिगरा चाहिए. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि काफी बेहतरीन और शानदार स्टंट किया है.
फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लड़की का ये कारनामा सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.