रोहतक। रोहतक में युवती का पटरियों पर क्षत विक्षत शव मिला था। उसके बाद झज्जर के एक गांव से अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या करके रोहतक में पटरियों पर शव फेंकने का मामला सामने आया था। जिस मामले में दो के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे लेकिन आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने युवती का शव लेने से इनकार कर दिया।
आज गुस्साए परिजन और ग्रामीण आईजी से मिलने पहुंचे, जहां पर परिजनों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, वे शव को नहीं लेंगे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने देरी से शिकायत दर्ज की है। वहीं आरोपियों के खिलाफ भी उचित कार्यवाही नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है कि जीआरपी मामले को दबा रही है।
देरी से दर्ज की एफआईआर
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं की। काफी देरी से बुधवार रत को एफआईआर दर्ज की गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी का मामा जीआरपी रोहतक में तैनात है। उसने आरोपी थाने में बुलाए और फिर बाद में छोड़ दिए। परिजनों ने मांग की कि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे वे शव नहीं लेंगे।
जीआरपी में एसआई है आरोपी का रिश्तेदार
मृतका के एक परिजन का कहना है कि आरोपियों में से दो से तीन लोग हमारी बेटी के घर भी गए और समझौते का दवाब भी बनाया। आरोपियों ने मृतका को रेलवे फाटक पर फेंका और सुसाइड दिखाने की कोशिश की। परिजन का आरोप है कि आरोपियों का एक रिश्तेदार जीआरपी में एसआई राकेश है जो आरोपी सौरभ का नाते में मामा लगता है। वह मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है और 48 घंटे हो गए इस वजह से मामला भी दर्ज नहीं किया गया। आईजी ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने 376, 34A, 302 , 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
जीआरपी SHO सोहताज ने बताया कि शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही दो युवकों ने युवती का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर शव को रोहतक के सिंहपुरा के समीप पटरियों पर फेंक दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म व हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड टीम द्वारा करवाया है। वहीं एफआईआर दर्ज करके मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
यह था पूरा मामला
गांव के ही दो युवकों पर अपहरण, दुष्कर्म व हत्या का आरोप है। वहीं ट्रेन की चपेट में आने से युवती के शव के टुकड़े करीब 500 मीटर तक बिखरे हुए मिले थे। 6 फरवरी को युवती का अपहरण कर उसके साथ रेप करने का मामला बताया जा रहा है। उसी दिन जीआरपी रोहतक पुलिस ने रात को शव की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया था। मृतक लड़की की पहचान 19 वर्षीय जिला झज्जर के एक गांव के रूप में होने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने रेप, किडनैप और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
घर आते समय किया अपहरण
मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी 6 फरवरी को घर से जिला झज्जर कोर्ट में प्रिंट्स के लिए गई थी। वहां एक युवक के साथ झगड़ा हुआ और उसका फोन तोड़ दिया। झगड़े के बाद शाम को लड़की जब घर आ रही थी तो रास्ते में दो लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया। उसके साथ रेप किया और हत्या कर शव को रोहतक के सिंहपुरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक गए। देर शाम तक वह वापस घर नहीं लौटी तो एक आरोपी का फोन आया कि उनकी लड़की रोहतक बस में बैठ कर गई है। जब उससे पुलिस में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी तो उसने कबूल किया था कि युवती का किडनैप कर रेप के बाद हत्या करके शव रोहतक रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।