Bihar road project: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव से पहले सरकार विकास कार्यों पर ज्यादा ध्यान दे रही है. केंद्र सरकार की ओर से बिहार सरकार को बड़ा काम दिया गया है. इसमें नीतीश सरकार राज्य की 12 बड़ी सड़कों और पुल परियोजना से बिहार का चेहरा बदल देगी.
Bihar road project: 676 किलोमीटर लंबी 12 बड़ी सड़क-पुल को पूरा करने का लक्ष्य
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बिहार की 676 किलोमीटर लंबी 12 बड़ी सड़क-पुल (नेशनल हाईवे) परियोजनाओं को अगले 9 महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. कुल 13 हजार 670 करोड़ रुपए की लागत से इन परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है. इससे आम लोगों के लिए यातायात सुविधा बढ़ेगी. राजधानी पटना से दूरदराज इलाकों में जाने के लिए चार घंटे का वक्त लगेगा. इन सभी सड़कों पर बचा हुआ निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो रहा है.
जून तक पूरी हो जायेगी ये परियोजनायें
राज्य की जिन 06 परियोजनाओं को जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है उनमें मोकामा सेतु और पटना-गया-डोभी फोर लेन हाईवे जैसी महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं. औंटा (मोकामा)-सिमरिया पुल- 8.15 किमी लंबी इस परियोजना की लागत 1161 करोड़ रुपए है. बख्तियारपुर-मोकामा सड़क- 44.60 किमी लंबी इस परियोजना पर 879 करोड़ रुपए खर्च होंगे. पटना-गया-डोभी फोर लेन हाईवे- 127 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण 5519 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है. गोपालगंज (एलिवेटेड)- 2.75 किमी लंबी परियोजना पर 185 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. मोहनिया-पररिया सड़क- 60.80 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण 690 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है. मंझौली-चरौत सड़क- 58.66 किमी लंबी इस परियोजना पर 537 करोड़ रुए खर्च होंगे.
गोपालगंज में फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर
गोपालगंज शहर में फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्मण 2.75 किलोमीटर लंबाई में 185 करोड़ रूपये की लागत से इसी साल 31 मई, 2025 तक पूरा होगा. दो लेन पेव्ड सोल्डर के साथ बकौर-परसरमा-बनवांव-बरियाही सड़क सहित महिषी के लिए कनेक्टिविटी का 39.18 किलोमीटर लंबाई में करीब निर्माण 551.51 करोड़ की लागत से 15 दिसंबर, 2025 तक पूरा होगा.
सिक्सलेन और एलिवेटेड सड़क
दूसरी ओर वाराणसी-औरंगाबाद सिक्सलेन एनएच का 179.78 किलोमीटर लंबाई में 2848 करोड़ की लागत से 31 दिसंबर, 2025 तक निर्माण पूरा होगा. औरंगाबाद-चौरदाहा सिक्सलेन का 40 किलोमीटर लंबाई में 552.55 करोड़ की लागत से 31 दिसंबर, 2025 तक निर्माण पूरा होगा. बेगूसराय शहर में फोरलेन एलिवेटेड सड़क का निर्माण 4.26 किलोमीटर लंबाई में 256 करोड़ की लागत से 31 दिसंबर, 2025 तक पूरा होगा.
दिसंबर तक पूरी होने वाली परियोजनायें
बनारस-औरंगाबाद हाईवे: 180 किमी लंबी इस परियोजना की लागत 2848 करोड़ रुपए है. औरंगाबाद-चोरधरा सड़क 40 किमी लंबी इस परियोजना पर 553 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सरिस्ताबाद (पटना)-नाथूपुर सड़क: 4 किमी लंबी इस परियोजना की लागत 97 करोड़ रुपए है. उमगांव-सहरसा (पैकेज-5) 39 किमी लंबी परियोजना पर 552 करोड़ खर्च होंगे. चोरमा-बैरगनिया सड़क 35 किमी लंबी इस परियोजना की लागत 393 करोड़ रुपए है. बेगूसराय (एलिवेटेड) 4.26 किमी लंबी परियोजना पर 256 करोड़ रुपए खर्च होंगे. बनारस-औरंगाबाद 6 लेन हाईवे-यह परियोजना 15 साल से लंबित है, जिसे अब दिसंबर तक पूरा किया जाएगा. 180 किमी लंबा यह हाईवे 2848 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. औरंगाबाद-चोरधरा हाईवे-इस 40 किमी लंबी परियोजना पर 553 करोड़ रुपए खर्च होंगे.