Bihar Weather: बिहार के मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. असम और आसपास चक्रवात की स्थिति के साथ-साथ पश्चिमी विक्षोम की स्थिति बनी हुई है. आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश होने के साथ-साथ ओला गिरने की आशंका जताई गई है.
इन जिलों में व्रजपात और ओला गिरने की आशंका (Bihar Weather)
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 21 मार्च को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जबकि 22 मार्च को अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, भभुआ, रोहसास में बारिश और मेघ गर्जन के साथ कुछ जगहों पर वज्रपात और ओला गिरने की आशंका है. वहीं राजधानी पटना में गुरुवार से रविवार तक मौसम बदला रह सकता है. मेघगर्जन और बारिश का अलर्ट जारी है. इस दौरान 30 से 33 डिग्री तक अधिकतम तापमान रह सकता है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 19, 2025
बारिश और मेघ गर्जन का अनुमान
मौसम विभाग की माने तो 21 मार्च को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जबकि 22 मार्च को अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, भभुआ, रोहसास में बारिश और मेघ गर्जन के साथ कुछ जगहों पर वज्रपात और ओला गिरने के आसार हैं.
झोकें के साथ चलेगी तेज हवायें
20 मार्च को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका के कुछ हिस्सों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी है. 21 मार्च को कोसी-सीमांचल के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा समेत भागलपुर, मुंगेर, बांका, लखीसराय, जमुई, नालंदा, शेखपुरा, पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल में व्रजपात होने की आशंका है. जबकि औरंगाबाद, गया, नवादा में इस दिन झोंके के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है.