Doctor Gave Cigarette To Child : इन दिनों एक मामला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एक मासूम बच्चे को डॉक्टर के द्वारा सिगरेट पिलाई गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जालौन की एक सरकारी अस्पताल का है. यहां सर्दी-खांसी के इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचे 5 साल के छोटे बच्चे को डॉक्टर ने सिगरेट पीने की ट्रेनिंग दी. इस घटना का वीडियो चुपके से किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया.
Doctor Gave Cigarette To Child : डॉक्टर की करतूत ने कर दिया हैरान
जालौन जिले के कुठौंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पांच साल का एक बच्चा अपनी बीमारी के इलाज के लिए पहुंचा था. इलाज करने वाले एक डॉक्टर सुरेश चंद्रा ने बच्चे को सिगरेट पीने की ट्रेनिंग दी. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉक्टर अपने हाथ में लाइटर लेकर बच्चों के मुंह में लगी हुई सिगरेट जलाता हुआ भी नजर आता है. डॉक्टर की इस घिनौनी हरकत ने हर किसी को हैरान कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
डॉक्टर के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज
इस वीडियो में सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डॉक्टर पर एफआईआर करवाने का आदेश दे दिया. वहीं डॉक्टर को CHC के पद से हटा दिया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा इसका प्रैक्टिस लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही साथ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ” हमें तो एक ताऊ ने ढक्कन से दारू पिला दी थी बचपन में.” एक और यूज़र ने कमेंट किया है “मानसिक रूप से इतने विक्षिप्त समाज में रह रहे हैं हम लोग.” एक और यूज़र ने कमेंट करते हुए डॉक्टर को लताड़ा है “सिर्फ हटाया गया? नौकरी से निकल देना चाहिए और इसका प्रैक्टिस लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए.”