Tuesday, April 1, 2025
Homeवायरल खबररोमांस कर रहा था कपल और अचानक से आ गया भूकंप, बिना...

रोमांस कर रहा था कपल और अचानक से आ गया भूकंप, बिना कपड़ों के ही भागना पड़ा

Earthquake Thailand: म्यांमार और थाइलैंड में आए भंयकर भूंकप ने चारों ओर तबाही मचा दी है. भूंकप के दौरान कई ऐसी घटनायें घटित हुईं जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इनमें से ही एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Earthquake Thailand: स्वमिंग पुल में रोमांस कर रहा था अचानक से आया भूकंप

दरअसल, ये वायरल वीडियो थाइलैंड की राजधानी बैंककॉक का है. बैंकॉक के एक लग्जरी होटल में एक कपल स्विमिंग पूल में रिलैक्स कर रहा था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों पूल के किनारे लेटे हुए हैं, लेकिन तभी अचानक भूकंप का झटका महसूस होता है. पहले तो उन्हें लगता है कि यह हल्का कंपन होगा, लेकिन देखते ही देखते होटल की पूरी इमारत हिलने लगती है. भूकंप के झटकों की वजह से पूल का पानी उफान मारने लगता है और ऐसा लगता है कि वह पूल से बाहर गिरने वाला है. कपल घबरा जाता है और तुरंत पूल से निकलने की कोशिश करने लगता है. वीडियो में यह भी दिखता है कि होटल की ऊपरी मंजिल से नीचे पानी की धाराएं गिरने लगती हैं, जिससे यह नजारा और अधिक भयानक हो जाता है.

वीडियो तेजी से हुआ वायरल 

कपल को जैसे ही भूकंप का एहसास होता है वे तेजी से पूल से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस भूकंप के तेज झटकों से पूल में खड़े लोग घबरा जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं. लेकिन गनीमत यह रही कि कपल ने वक्त रहते पूल से बाहर निकलने का फैसला किया और किसी तरह खुद को बचा लिया. वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular