child exposed sir : सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई नया कंटेंट देखने को मिल जाता है. कुछ-कुछ ऐसे कंटेंट भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद हंसी ही नहीं रुकती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
child exposed sir : बच्चे ने गुरु जी का झूठ सबके सामने ला दिया
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल में टीचर का एक शख्स इंटरव्यू ले रहा है. वहीं पास में एक विकलांग बच्चा बैठा हुआ है. इंटरव्यू देते हुए टीचर ने बच्चे की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो खुद उस बच्चे को अपने कंधे पर बैठाकर उसके घर तक पहुंचाता है. इसके बाद वीडियो में दिखता है कि इंटरव्यू लेने वाला शख्स माइक बच्चे के सामने ले जाता है और बच्चा उसकी पोल खोल देता है. बच्चा कहता है कि सर झूठ बोल रहे हैं.
यहां देखिए वायरल वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Rudhrayadav001 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, प्रिंसिपल सर भूल गए कि बच्चा लंगड़ा है गूंगा नहीं, बेचारे गुरुजी की बेइज्जती कर दी न. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. साथ ही साथ लोग वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियो देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
प्रिंसिपल सर भूल गए कि बच्चा लंगड़ा है गूंगा नहीं…😀
बेचारे गुरुजी की बेइज्जती कर दी न।😄😄 pic.twitter.com/vgWeuyU14w— ʀᴜᴅʜʀᴀ ʏᴀᴅᴀᴠ🇮🇳 (@Rudhrayadav001) April 7, 2025