Dance with bike: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. वायरल वीडियों में युवक जाट फिल्म के गाने पर कंधे पर बाइक उठाकर डांस करता हुआ नजर आ रहा है.
Dance with bike: कंधे पर बाइक लेकर किया डांस
इस शख्स का नाम आकाश है. आकाश अपने दोस्त प्रदीप की शादी में शिरकत करने के लिए पहुंचा था. शादी में जैसे ही डीजे पर जाट फिल्म का गाना बजा आकाश ने बाइक को कंधे पर उठाकर डांस करना शुरु कर दिया. उत्साह और जोश से भरपूर आकाश ने बाइक को अपने कंधे पर उठाए काफी देर तक डांस किया. वहां मौजूद लोगों ने आकाश के डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो में एक युवक हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' के गाने की धुन पर कंधे पर बाइक उठाकर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है। pic.twitter.com/QWg0ip1QNF
— Hema Sharma (@HemaSha26393590) April 14, 2025
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिआ पर आते ही ये वीडियो वायरल हो गया. लोग आकाश के इस डांस के दीवाने हो गए हैं. कोई आकाश को “असली बाहुबली” बता रहा है तो कोई कह रहा है कि “इसको माहिष्मती सम्राट ढूंढ रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह का स्टंट सार्वजनिक स्थलों पर करना खतरनाक है.
अभी तक स्थानीय प्रशासन की ओर से इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की गई है.