Saturday, May 18, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGI रोहतक में ट्रामा सेंटर के बेड खू*न से स*ने, मची चीख...

PGI रोहतक में ट्रामा सेंटर के बेड खू*न से स*ने, मची चीख पुकार, इतना बड़ा हुआ हा*द*सा

- Advertisment -

चंद मिनटों में देखते ही देखते हंसती खेलती जिंदगियों को कैंटर ने काल का ग्रास बना दिया। परिवार का पेट पालने के लिए घर से निकले इन मजदूरों को क्या पता था कि उनके लिए ये शुक्रवार इतना नागवार गुजरेगा।

- Advertisment -

रोहतक। PGI रोहतक में ट्रामा सेंटर के उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक के बाद एक लहू*लुहान हालत में करीब 25 लोगों को लाया गया। सभी बेड खू*न से स*ने थे और चीख पुकार मची थी। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसा KMP पर शुक्रवार सुबह सांपला के नजदीक खरखौदा के गांव पीपली के पास हुआ था। हादसा उस समय हुआ था जब तेज रफ्तार कैंटर ने मजदूरों से भरी टाटा S (छोटा हाथी) को टक्कर मार दी। अचानक हुए हादसे में मौके पर ही 5 मजदूरों की मौ*त हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर पहुंची खरखौदा थाना पुलिस ने घायलों को खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां कई लोगों को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। मरने वाले और घायल मजदूर हैं। उत्तर प्रदेश से 40 मजदूर पिकअप में सवार होकर झज्जर में धान काटने जा रहे थे। इस बीच खरखौदा के पास मजदूरों के पिकअप को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतक व घायल यूपी के लखीमपुर व हरदोई के रहने वाले हैं, जो धान की कटाई के लिए झज्जर के गांव रैया आ रहे थे। चंद मिनटों में देखते ही देखते हंसती खेलती जिंदगियों को कैंटर ने काल का ग्रास बना दिया। परिवार का पेट पालने के लिए घर से निकले इन मजदूरों को क्या पता था कि उनके लिए ये शुक्रवार इतना नागवार गुजरेगा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर के गांव रैया का रहने वाला विजय कुमार अपनी पिकअप गाड़ी लेकर उत्तर प्रदेश गए थे। वहां से वह धान काटने के लिए मजदूरों को लेकर लौट रहे थे। यूपी के जिला लखीमपुर व हरदोई से 40 के करीब मजदूर पिकअप में सवार होकर रैया के लिए चले थे। शुक्रवार सुबह जब उनकी गाड़ी गांव पिपली के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी रोक दी। इस दौरान कुछ श्रमिक लघुशंका के लिए चले गए। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छोटा हाथी पलट गया और सड़क पर लोग इधर उधर बिखर गए। पीछे से सबसे आगे बैठे लोगों की ही मौत हुई हैं 25 लोग घायल हुए हैं। करीब 16 लोगों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है, जिन्हे पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी सडक़ किनारे कच्चे में जाकर पलट गई। हादसे में गाड़ी सवार चालक रैया निवासी विजय के साथ श्रमिक उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के गांव अखोरा निवासी परमेश्वर (46) व बृजेश (22), जिला पीलीभीत के गांव पतजिया निवासी सर्वेश (28), लखीमपुर खीरी के मुर्तजा अली नगर निवासी भानू (25) की मौत हो गई। एक मजदूर की मौत पीजीआई में लाने के बाद हुई है। उसके नाम के बारे में अभी पता नहीं चला है। साथ ही परमेश्वर, भानू व सर्वेश के शव नागरिक अस्पताल में ले जाए गए है। विजय व बृजेश के शवों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। हादसे के बाद ट्रक मौके पर खड़ा मिला है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular