Friday, July 4, 2025
Homeवायरल खबरशादी में बैंड वालो ने मचा दी धूम, लोग बोले ऐसी हो...

शादी में बैंड वालो ने मचा दी धूम, लोग बोले ऐसी हो बारात तो क्यों ना नाचे बाराती

Band Bajaane Waalo Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बैंड वाले ने ‘लैला मैं लैला’ गाने की धुन पर ऐसा माहौल बनाया कि बाराती फिर से नाचने पर मजबूर हो गए। यह गाना, जो 2017 में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से फेमस हुआ था, आज भी पार्टी और शादियों की पहली पसंद बना हुआ है।

गाने की लोकप्रियता और परफॉर्मेंस का कमाल

इस गाने को सिंगर पावनी पांडे ने अपनी आवाज दी थी, और फिल्म में सनी लियोनी का आइटम नंबर भी खासा चर्चित हुआ। वायरल वीडियो में एक बैंड पार्टी ने इसी गाने की धुन बजाई, जिससे बारातियों की एनर्जी दोगुनी हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बैंड वाले ने ‘लैला मैं लैला’ गाना शुरू किया, बाराती जोश से भर गए और डांस फ्लोर पर धमाल मचाने लगे।

बारातियों की एनर्जी ने किया लोगों को हैरान

शादी में बारातियों का जोश आमतौर पर डीजे और बैंड की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। लेकिन इस वीडियो में बैंड वालों ने अपने परफॉर्मेंस से शादी में जान डाल दी। जैसे ही बैंड ने गाने की धुन छेड़ी, बाराती फिर से नाचने-झूमने लगे। 24 सेकंड की इस क्लिप में, बैंड वाले की ढोल की बीट्स और गाने की परफेक्ट ट्यून ने सबका दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर बैंड पार्टी को मिली तारीफें

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 4 लाख 30 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग बैंड पार्टी की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, “बहुत हार्ड भाई।” दूसरे ने कहा, “ऐसी शादी में डांस करने का मजा ही अलग है।” वहीं, कई लोग बैंड पार्टी को अपनी शादी के लिए बुक करने की योजना भी बनाने लगे।

बारात में अक्सर डीजे और बैंड पार्टी की परफॉर्मेंस शादी की रौनक बढ़ा देती है। इस बार भी बैंड वालों ने ‘लैला मैं लैला’ की धुन पर ऐसा माहौल बनाया कि बाराती और मेहमान इसे लंबे समय तक याद रखेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular