Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में कलयुगी मां की करतूत! मासूम को गंदे नाले में फेंका,...

रोहतक में कलयुगी मां की करतूत! मासूम को गंदे नाले में फेंका, फरिश्ता बन सफाई वाले ने बचाया

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में मानवता को शर्मसार करती कलयुगी माता पिता की काली करतूत सामने आयी है। जिन्होंने अपनी ममता के आँचल से मासूम को झटक कर सुनारिया जेल के पीछे गंदे नाले में फेंक दिया। कचरा डालने गए सफाई कर्मचारी सुनील और उनके सहयोगी शैली ने उसे देखा और उठा लिया। सुनील का बच्ची के साथ वीडियो भी वायरल हो रहा है। उसने बच्ची को पीजीआई में भर्ती करवाया है। सुनील का कहना है कि अब वह खुद उस बच्ची मैं पालना चाहता है। पत्नी के साथ बच्ची को देखने भी पहुंचा।

पीजीआई में बच्ची का चल रहा इलाज

बच्ची को बचाने वाले सफाई कर्मचारी सुनील की आंखों से भी आंसू नहीं रुक रहे। सुनील ने प्रशासन से हाथ जोड़कर प्रार्थना की है कि इस बच्ची का पालन पोषण मैं करना चाहता हूं। लाख मन्नतों के बाद भी हमारे घर में आज तक बच्ची पैदा नहीं हुई, तीन लड़के हैं मेरी इच्छा है कि मुझे ये बच्ची दे दी जाए। सुनील और उनकी पत्नी आशा रात को फिर पीजीआई आए और बच्ची के लिए खाने-पीने का सामान भी लाए। पूरा मामले ने सभी को भावुक कर दिया है। फिलहाल बच्ची का इलाज पीजीआई के वार्ड-11 में है और उसका इलाज चल रहा है।

सुनारिया जेल के पीछे नाले में मिली बच्ची

हुआ यूं कि सफाई कर्मचारी सुनील और शैली सुनारिया जेल के पीछे डंपिंग स्टेशन पर कूड़े की गाड़ी खाली करने गए हुए थे। दोपहर को वापस आते समय वे ड्रेन के पास लघुशंका के लिए रुके तो उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने आसपास देखा तो पता चला कि एक बच्ची गंदे नाले में पड़ी हुई है। बच्ची नाले के अंदर एक किनारे पर अटकी हुई थी। सुनील ने तुरंत अपने दूसरे साथियों को वहां बुलाया और बच्ची को नाले से निकाला।

मासूम की शरीर से कूड़ा लिपटा था

सुनील और उनके साथियों ने जब बच्ची को निकाला तो बच्ची के मुंह, कानों और शरीर पर कचरा लिपटा हुआ था। सांसें भी धीरे-धीरे चल रही थी। बच्ची के शरीर पर पूरे कपड़े थे और स्लीपर भी पहने हुए थे और वह कपड़े में लिपटी हुई थी। सुनील और उनके साथियों ने बच्ची को पेट भी दबाकर देखा कि कहीं नाले का पानी पेट में न चला गया हो, लेकिन ऐसा नहीं था। उन्होंने बच्ची मिलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने बिना किसी देरी के बच्ची को संभाला और तब तक पीजीआई से एक एंबुलेंस भी आ चुकी थी। सुनील और उनके साथी बच्ची को एंबुलेंस में लेकर पीजीआई पहुंचे। यहां वार्ड-11 में भर्ती करवाया। बच्ची की उम्र करीब डेढ़ से दो साल है, इसलिए उम्मीद है कि वह कुछ बताएगी। फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है।

अभी भी सहमी है बच्ची

बच्ची सहमी हुई है और कुछ बोल नहीं रही। डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी बच्ची फिलहाल कुछ नहीं बोल रही। उसकी देखभाल हरिओम सेवा दल वाले कर रहे हैं, लेकिन सुनील और उनकी पत्नी आशा भी लगातार बच्ची के संपर्क में हैं। वे रात को खाना लेकर पीजीआई भी आए बच्ची से भी मिले। उनकी इच्छा है कि ये बच्ची पालन-पोषण के लिए उन्हें दी जाए। सुनील ने कहा कि जिसने भी इस बच्ची को नाले में फेंक है, बहुत गलत किया। बच्ची मासूम है और सहमी हुई है। जिस समय हमने बच्ची को निकाला तो एक हाथ अकड़ा हुआ था। कुछ देर और कोई नहीं देखता तो गंदे पानी में गिरकर बच्ची की जान जा सकती थी। मेरी प्रार्थना है कि इस बच्ची को मुझे दे दिया जाए हम इसका पालन पोषण करेंगे।

फूल माला व शाल भेंट कर किया सम्मानित 

ड्राइवर सुनील कुमार व सहायक शैली को इसी संदर्भ में गुरुवार को वार्ड 19 और 20 के लोगो ने फूल मालाओं व शाल भेंट कर उनको सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा नेता सूरजमल किलोई ने कहा कि ऐसे बहादुर कर्मचारियों को सरकार की तरफ से प्रशंसा पत्र दिलवाने की सिफारिश करेंगे। सुनील राठौर ने भी उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी जसबीर कुमार, वार्ड दरोगा शेर सिंह बिड़लान, अमित कुमार, श्रीकृष्ण शास्त्री, कृष्ण कुमार, शम्भू, सोहन लाल, सुशील, सचिन डागर, रोमी , पवन, रवि, राजेन्द्र, रविंदर, वीरेंद्र, नीरज धनखड़, अशोक आदि लोगो ने उन्हें सम्मानित किया।

नगर पालिका कर्मचारी संघ करेगा सम्मानित

आज नगर निगम रोहतक के सफाई कर्मचारियों को डंपिंग स्टेशन पर एक लावारिस बच्ची मिली, जिसकी हालत बहुत खराब थी। कर्मचारियों द्वारा बच्ची को उठाकर उसे साफ किया, उसकी जान बचाई और प्रशासन के हवाले किया। नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा इन कर्मचारियों को सम्मानित करेगा। गंदे नाले में मिली बच्ची के मामले में एक बड़ा सवाल है। सवाल ये है कि कोई मां बाप डेढ़ साल की बच्ची को कैसे मरने के लिए नाले में फेंक सकते हैं। ये जांच का विषय है कि बच्ची को नाले में उसी के मां बाप फेंका है या कोई और किसी की बच्ची को फेंक गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular