रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी को हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ ने तीसरा स्थान हासिल किया, वहीं मेजबान एमडीयू की टीम चौथे स्थान पर रही। पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की खिलाड़ी सायरा को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्राओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ. लक्ष्मी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालयों में खेल गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को आत्मविश्वास, समर्पण और निरंतर अभ्यास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
एमडीयू खेल परिषद की अध्यक्ष डॉ. राजवंती ने कहा कि एमडीयू खेलों के माध्यम से प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। खेल निदेशक एवं खेल परिषद की सचिव डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों, प्रशिक्षकों, तकनीकी स्टाफ और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समन्वयन सहायक खेल निदेशक डॉ. तेजपाल और टेनिस कोच श्रवण कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, खेल प्रशिक्षक, विजेता टीमों के खिलाड़ी व स्टाफ, खेल प्रेमी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

