हरियाणा-पंजाब में गर्मी का सितम जारी है. पंजाब में तापमान 46 डिग्री को पार कर चुका है जिसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं हरियाणा के अधिकतर जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है. सिरसा में सबसे उच्च तापमान 47.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में अभी 5 दिनों तक गर्मी में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी. लोगों को हीटवेब का सामना करना पड़ेगा. सरकार की ओर से कहा गया है कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे बहुत जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. लगातार पानी पीते रहें. खाली पेट ना रहें.
वहीं दूसरी ओर पंजाब के 19 जिलों में गर्मी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 25 मई से अमृतसर में तापमान में और अधिक वृद्धि होगी. 25 मई से लेकर 2 जून तक यहां नौतपा चलने वाला है. रविवार को पंजाब के अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है.