Thursday, May 2, 2024
Homeदेशटेलीकॉम सेक्टर में नौकरियों के बंपर ऑफर

टेलीकॉम सेक्टर में नौकरियों के बंपर ऑफर

Telecom Sector Hiring: जल्द ही देश की टेलीकॉम कंपनियों में नौकरियों की बंपर ओपनिंग निकलने वाली है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) , वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), भारतीय एयरटेल बहुत ही जल्द अपने कर्मचारियों की संख्या में 25 प्रतिशत का इजाफा करने वाली है।

दरअसल, वित्त वर्ष 2024 तक 5जी टेक्नोलॉजी के विस्तार के लिए कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा वर्कफोर्स की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए कंपनियों को नए लोगों की आवश्कयता पड़ेगी।

 नई भर्तियों में 30 से 36 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी 

इस साल जनवरी 2023 से भारत के टेलीकॉम सेक्टर में हायरिंग की ग्रोथ में 40 से 45 प्रतिशत ती ग्रोथ देखने को मिली है। आने वाले 3 से 6 महीने के भीतर देश में बढ़ते 5जी के प्रभाव के साथ ही नई भर्तियों की गति में 30 से 36 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज हो सकती है। इससे पहले देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने कहा कि वह अब पूरे देश में 26 gigahertz millimetre की स्पीड से 5जी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

ये भी पढ़ें- लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, अब दवाई खरीदना हुआ और सस्ता

साथ ही कंपनी ने 2 gigahertz प्रति सेकंड की अधिकतम स्पीड बढ़ने का भी दावा किया गया है। ऐसे में देश के बढ़ते 5 जी के प्रभाव के कारण आने वाले वक्त में कंपनी में नई हायरिंग की संभावना (New Hiring in Jio) बढ़ी है। जबकि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की बढ़ती 5जी सर्विस के कारण कंपनी को जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियों की आवश्यकता पड़ सकती है।

आर्थिक संकट से जूझ रहे वोडाफोन आइडिया को मिला सहारा 

इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहे वोडाफोन आइडिया को उसे अपने प्रमोटर ग्रुप से 2,000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का भरोसा मिला है। वोडाफोन आइडिया पर 30 जून 2023 तक कुल 2.11 लाख रुपये का कर्ज था, जिसमें से उसे 2000 करोड़ के लोन को तुरंत वापस करने की जरूरत है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular