Thursday, March 6, 2025
Homeबिहारतेजस्वी यादव ने कहा टायर्ड सीएम को अब करिए रिटायर्ड

तेजस्वी यादव ने कहा टायर्ड सीएम को अब करिए रिटायर्ड

Bihar Politics: इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन इससे पहले सीएम बनने को लेकर राजनीतिक सियासत काफी गरमाई हुई है. इसको लेकर राजनीति में घमासान जारी है. बीते दिनों ही बिहार विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि सबसे पहले लालू यादव को मैंने ही सीएम बनाया था.

नीतीश कुमार के इस बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने जेडीयू को टूटने से बचाया और दो बार नीतीश कुमार को सीएम बनाया.

पूरे बिहार को बीमार कर देगी (Bihar Politics)

पटना में आयोजित युवा चौपाल को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर यह सरकार थोड़े दिन और रहेगी, तो पूरे बिहार को बीमार कर देगी. यह सरकार खटारा, सिस्टम नकारा और सीएम थका-हारा है. हर एक व्यक्ति को 10-10 वोट का इंतजाम करना होगा. यहां से यही संकल्प लेकर जाइए.

हमें निकम्मी सरकार नहीं चाहिए 

तेजस्वी यादव ने कहा अब हमें निकम्मी सरकार नहीं चाहिए. जब रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है तो आपको 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए क्या ? अब वक्त आ चुका है बिहार को नई गाड़ी से लेकर जाने का. युवाओं से सवाल पूछते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 25 साल वालों, क्या आपको 75 साल का सीएम चाहिए? बिहार में 25 साल की आबादी के लोगों की संख्या 58 प्रतिशत है.

एक “लाउड माउथ” और एक “फाउल माउथ”

तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार को अपने सारे मंत्रियों के नाम भी याद नहीं रहते हैं. दो-दो उपमुख्यमंत्री है एक “लाउड माउथ” और एक “फाउल माउथ” है. मुख्यमंत्री दोनों उपमुख्यमंत्रियों का नाम तक नहीं जानते हैं जबतक उन्हें लिखकर ना दिया जाये वो नाम नहीं बता पाते हैं.

दो पीढ़ियों को बर्बाद किया 

बिहार ने नीतीश कुमार को 20 साल दिए लेकिन उन्होंने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया. अगर आरजेडी की सरकार सत्ता में आएगी तो प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का पैसा नहीं लगेगा, बल्कि परीक्षा केंद्र तक आने और जाने का किराया भी सरकार की ओर से दिया जाये.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular