Sunday, December 22, 2024
HomeदेशBihar News: तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, सरकार बनी तो महिलाओं को...

Bihar News: तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपये

बिहार: राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम करोड़ों माताएं और बहनों के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2500 रूपये दिए जाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही एक महीने में हम इस योजना की शुरुआत कर देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब हर माता-बहनों की परेशानी मेरी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार यात्रा पर निकल रहे हैं। पार्टी समर्थकों से फीडबैक मिल रहा है। पंचायत, ब्लॉक और जिला के पार्टी समर्थकों से सभी प्रकार की जानकारी मिल रही है। प्रदेश के लोग गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं। हमने यात्रा के दौरान सरकार की कमियों को उजागर करने का काम किया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। मैने उप मुख्यमंत्री रहते 5 लाख लोगों को नौकरी दी। साढ़े तीन लाख नौकरी का दरवाजा खोला और तेजस्वी ने जो नौकरी को लेकर लकीर खिचीं आज लोग उसी पर बात कर रहे हैं। अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय करेंगे।

उन्होंने कहा कि करोड़ों माताओं के आर्शीवाद से हमने ये निर्णय लिया कि हमारी सरकार बनेगी तो हम लोग ‘माई बहन मान योजना’ शुरू करेंगे। 2500 रुपये सीधे उनके खाते में जाएगा। तेजस्वी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल सीएम कहां गायब हैं, पता नहीं। अपनी यात्राओं पर इतना खर्च कर चुके हैं कि किसी भी सीएम ने इतना नहीं किया है ये दावे के साथ मैं कह सकता हूं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular