Wednesday, January 14, 2026
Homeहरियाणारोहतकहरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने सामान्य अस्पताल रोहतक...

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने सामान्य अस्पताल रोहतक का किया दौरा, NICU वार्ड में सुविधाओं को जांचा

रोहतक: हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम मांगे राम व मीना कुमारी ने सामान्य अस्पताल का दौरा किया। आयोग के सदस्यों ने एनआईसीयू वार्ड का दौरा किया और बच्चों के इलाज के दौरान दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

आयोग की टीम ने इस सम्बन्ध में प्रधान चिकित्सा अधिकारी से भी बात की तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने को कहा गया। प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों सहित सभी नागरिकों को सामान्य अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का आश्वासन दिया।

प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एनआईसीयू में शिशुओं की देखभाल के लिए आधुनिक उपकरण और अनुभवी चिकित्सक मौजूद हैं। एनआईसीयू में समय से पहले जन्मे शिशुओं, बीमार शिशुओं और अन्य विशेष जरूरतों वाले शिशुओं की देखभाल की जाती है।

उन्होंने हमारा लक्ष्य नवजात शिशुओं को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करना है ताकि वे स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें। अस्पताल प्रशासन नवजात शिशुओं को हर संभव देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, संरक्षण अधिकारी पूनम, बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा आशा रानी व अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

RELATED NEWS

Most Popular