Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकजी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

- Advertisment -

स्कूल के टीचर्स के मार्ग दर्शन एवं पढ़ाई का ही प्रभाव है कि बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ रहे हैं। स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षक बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उनका जीवन उपलब्धियों भरा हो यही हम सब की शुभ कामना है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस अपनी सेवा देने वाले देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल में भव्य समारोह आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर विक्रांत मायना, प्रधानाचार्या श्रीमती सान्या मायना, सह निदेशक हिमांशु गुप्ता, उप प्राचार्य अनिल कुमार के शुभ कर कमलों से किया गया।

रंगारंग प्रस्तुति देते हुए स्टूडेंट्स

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सम्मान व मनोरंजन के लिए अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। बच्चों ने नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की ओर से प्रत्येक शिक्षक को एक उपनाम देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने प्रत्येक शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण रूप से निभाई। शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर केक कटिंग शिरोमणि भी आयोजित की गई।

टीचर्स को कार्ड देते हुए स्टूडेंट्स

अंत में श्री विक्रांत मायना ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और शिक्षक की महिमा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक दिवस को सार्थक बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही आगे चलकर देश, समाज के निर्माण एवं उत्थान में बड़ी भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थी के शैक्षणिक, सामाजिक, आध्यात्मिक विकास में शिक्षकों की बड़ी अहम भूमिका होती है।

रंगारंग प्रस्तुति देते हुए स्टूडेंट्स

स्कूल में सभी शिक्षक निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का निष्पादन करते हैं। हर एक बच्चे पर विशेष ध्यान देकर पढ़ाई पर उनका ध्यान केंद्रित किया जाता है। स्कूल के टीचर्स के मार्ग दर्शन एवं पढ़ाई का ही प्रभाव है कि बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ रहे हैं। स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षक बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उनका जीवन उपलब्धियों भरा हो यही हम सब की शुभ कामना है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular