Friday, July 5, 2024
Homeहरियाणारोहतकप्रॉपर्टी को सेल्फ सर्टिफाइड करने पर टैक्स में मिलेगी छूट

प्रॉपर्टी को सेल्फ सर्टिफाइड करने पर टैक्स में मिलेगी छूट

- Advertisment -
- Advertisment -
रोहतक : हरियाणा सरकार की हिदायतों के अनुसार शहरी क्षेत्र में कोई भी प्रॉपर्टी मालिक अपनी प्रॉपटी आईडी को सेल्फ सर्टिफाइड कर सकता हैं। प्रॉपर्टी आईडी में प्रॉपर्टी होल्डर का नाम, मोबाइल नम्बर, प्रॉपटी का साइज व कैटेगरी अथवा टाईप की जानकारी होती है। आम नागरिक अपनी प्रॉपटी को सेल्फ सर्टिफाइड करके भविष्य में अपनी प्रॉपटी का ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकता है।
उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त अजय कुमार ने इस संदर्भ में नगर निगम अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी को सेल्फ सर्टिफाइड करवाता है तो वर्ष 2024-25 की अवधि के दौरान उसके प्रॉपटी टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
नगर निगम कार्यालय द्वारा कर्मचारियों की इस संदर्भ में डोर टू डोर वार्ड वाइज डयूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी घर-घर जाकर नागरिकों के प्रॉपर्टी को सेल्फ सर्टिफाइड करवाने में उनकी मदद करेंगे। कोई भी नागरिक अपने घर द्वार पर आने वाले उन कर्मचारियों के मोबाइल पर अपनी प्रॉपटी सेल्फ सर्टिफाइड कर सकता है। इसके साथ-साथ नगर निगम कार्यालय में भी आम नागरिकों की सुविधा के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए काउंटर बनाया गया है। यदि किसी नागरिक की प्रॉपटी सेल्फ सर्टिफाइड होने से वंचित रह जाती है तो वह नगर निगम कार्यालय में आकर यह कार्य करवा सकता है।
नगर निगम आयुक्त अजय कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सेल्फ सर्टिफिकेशन की जो सुविधा शुरू की है उसका बढ़चढक़र उपयोग करें और अपनी प्रॉपटी को सेल्फ सर्टिफाइड करवाने में नगर निगम कार्यालय की मदद करें। सेल्फ सर्टिफाइड प्रॉपटी होने से  भविष्य में इसकी खरीद-फरोख्त करने में आसानी रहेगी।
सेल्फ सर्टिफिकेशन की आवश्यकता
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि यदि नागरिक अपनी प्रॉपर्टी को सेल्फ सर्टिफाइड करता है तो कोई अन्य व्यक्ति ना तो उस प्रॉपटी की डिटेल देख सकता है और ना ही इस पर आपत्ति लगा सकता है। इसके लिए उसे प्रॉपर्टी के मालिक से उसके मोबाइल नम्बर पर आया हुआ ओटीपी लेना अनिवार्य होगा। इसके साथ-साथ प्रॉपर्टी को सेल्फ सर्टिफाइड करवाने पर प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
नगर निगम के साथ-साथ सभी शहरी निकायों में भी प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है।  पूरे जिला की 22 प्रतिशत प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफाईड हो चुकी है। नगर निगम रोहतक में 20 प्रतिशत प्रॉपर्टी, कलानौर में 39 प्रतिशत, महम में 35 प्रतिशत व सांपला में 28 प्रतिशत प्रॉपर्टी आईडी सेल्फ सर्टिफाइड करवाई जा चुकी है।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular