Wednesday, April 2, 2025
Homeदिल्लीस्वाति मालीवाल मारपीट : बिभव को जांच के लिए मुंबई ले जा...

स्वाति मालीवाल मारपीट : बिभव को जांच के लिए मुंबई ले जा रही दिल्ली पुलिस, मोबाइल फॉर्मेट की सुलझेगी गुत्थी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। बिभव कुमार को जांच के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस सबसे पहले इस मामले में विभव के मोबाइल डेटा को रिट्रीव करने की जुगत में लगी हुई है, क्योंकि पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल का डेटा मिलने के बाद इस मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है। इसी वजह से पुलिस विभव को आज ही मुंबई ले जा रही है। विभव ने पुलिस को बताया कि उसने अपना फोन मुंबई में फॉर्मेट कर दिया है।

बिभव ने मुंबई में किया था फोन फॉर्मेट

दिल्ली पुलिस आप सांसद से जुड़े मारपीट मामले में बिभव कुमार को मुंबई ले जा रही है। आज मंगलवार को बिभव कुमार को दिल्ली हवाई अड्डे पर ले जाते देखा गया। पुलिस ने बिभव को जांच के लिए मुंबई ले जाने को लेकर कोर्ट से परमिशन ली थी। दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में कहा था कि वह बिभव कुमार को मुंबई में उस जगह ले जाएंगे जहां उन्होंने अपना फोन फॉर्मेट किया था। यह घटनाक्रम चल रही जांच में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, इससे कई राज भी बाहर आने की संभावना है। पुलिस के मुताबिक, बिभव ने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेट किया था। ऐसे में पुलिस वहां बिभव के फोन से मिटाए गए डेटा को रिर्टीव (दोबारा हासिल) करने के साथ ही यह भी पता लगाएगी कि मुंबई में वह किन-किन लोगों से मिले और उनसे क्या-क्या बात हुई।

जांच के लिए SIT गठित

स्वाति मालीवाल से केजरीवाल के आवास में हुई मारपीट मामले में जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। मामले में उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिता चिपियला ही एसआईटी का नेतृत्व करेंगी। अंजिता के अलावा SIT में तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इनमें सिविल लाइन थाने के एसएचओ भी शामिल हैं। एसआईटी की टीम वक्त-वक्त पर अपनी रिपोर्ट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पेश करेगी।

पुलिस ने क्राइम सीन कराया रीक्रिएट

वहीं, पुलिस ने कल शाम को विभव को केजरीवाल के आवास पर लेकर गई थी, जहां पुलिस ने क्राइम सीन को रीक्रिएट कराया। पुलिस विभव को उस ड्राइंग रूम में भी लेकर पहुंची, जहां मालीवाल से मारपीट का आरोप है। इससे पहले पुलिस ने रविवार को केजरीवाल के घर से सीसीटीवी DVR जब्त किया था।

दिल्ली सरकार के मंत्री झूठ फैला रहे हैं

स्वाति मालीवाल पर सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद दिल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी मर्लिना ने कई आरोप लगाए तो अब स्‍वाति ने उन सभी आरोपों पर करारा पलटवार किया है। इतना ही नहीं स्‍वाति ने चेतावनी देते हुए अरविंद केजरीवाल या बिभव पर नहीं बल्कि दिल्‍ली की एक मंत्री पर निशाना भी साधा है। स्‍वाति ने एक्‍स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मुझपे भ्रष्टाचार की एफआईआर हुई है इसलिए बीजेपी के इशारे पर मैंने ये सब किया।ये एफआईआर 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और एलजी दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया. केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय हाई कोर्ट ने स्‍टे लगाया हुआ है जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन देन नहीं हुआ है।’

स्‍वाति ने आगे कहा, ‘बिभव कुमार के ख़िलाफ़ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से “लेडी सिंघम” थी और आज बीजेपी की एजेंट बन गई ? पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है कि स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है। मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डिटेल्‍स ट्वीट करवाकर उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं। खैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये की जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नजरें न मिला पाओ। तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular