Wednesday, December 11, 2024
Homeशिक्षासुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार : शिक्षक 29 नवम्बर तक हरियाणा बोर्ड...

सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार : शिक्षक 29 नवम्बर तक हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन

Haryana News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में संचालित करवाई गई परीक्षाओं के दौरान नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यापक/अध्यापिकाएं सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार के लिए 29 नवम्बर, 2024 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षाओं की शूचिता बनाए रखने हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष नकल उन्मूलन अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले जिला स्तर पर 1 अध्यापिका एवं 1 अध्यापक को क्रमश: सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

उन्होंने आगे बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 की सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी/डीएलएड की परीक्षाओं के लिए सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार हेतु जिला स्तर पर 1 अध्यापक एवं 1 अध्यापिका का निर्धारित मानदण्ड अनुसार चयन किया जाना है।

नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने/उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्बन्धित अध्यापक एवं अध्यापिकाएं 29 नवम्बर, 2024 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त किसी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular