Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है. दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कर दावा किया है कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं की थी. सतीश सालियान का दावा है कि उनकी बेटी के साथ पहले गैंगरेप हुआ था उसके बाद बिल्डिंग से फेंक कर उसकी हत्या कर दी गई. दिशा की मौत 8 जून 2020 को हुई थी. उनके पिता का कहना है कि राजनीतिक प्रभावों की वजह उनकी बेटी के आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई. इस मामले के सामने आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता की आस एक बार फिर से जागी है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता की जागी आस
दिशा सालियान की मौत का मामला उठने के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत के पिता की भी आस जाग उठी है. उनके पिता केके सिंह ने कहा कि सतीश सालियान ने जो किया वो ठीक किया है. सुशांते के पिता ने आस जताते हुए कहा कि इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था. केके सिंह ने आगे कहा कि पहले की सरकार और अब की सरकार में फर्क है’. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, ‘वर्तमान मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे.’
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पांच दिन पहले दिशा सालियान की मौत हुई थी. दिशा का शव इमारत परिसर में पाया गया था. पुलिस ने दावा किया था कि दिशा सालियान ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौतों के बाद तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के पुत्र नीतेश राणे ने दिशा सालियान की मौत का जिम्मेदार आदित्य ठाकरे को ठहराया था.