Monday, March 31, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हैरान कर देने वाला मामला, शोरूम से ट्रायल के बहाने...

रोहतक में हैरान कर देने वाला मामला, शोरूम से ट्रायल के बहाने अपाचे बाइक लेकर फरार हुआ युवक

रोहतक के शांतमई चौक स्थित टीवीएस बाइक शोरूम पर ग्राहक बनकर आया था बदमाश, ट्रायल के बहाने अपाचे बाइक लेकर हुआ फरार, मामला दर्ज

रोहतक। रोहतक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शांतमई चौक स्थित टीवीएस बाइक शोरूम पर बाइक खरीदने के बहाने आये एक युवक ने ट्रायल के बहाने नई अपाचे बाइक लेकर फरार हो गया। आरोपी युवक ने साथ में गए शोरूम के कर्मचारी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और फिर बाइक लेकर फरार हो गया। शोरूम के मैनेजर ने इसका मामला पुरानी सब्जी मंडी थाने में दर्ज करवाया है। शोरूम संचालक ने बाइक को बरामद करवाने व आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

पुलिस को दी जानकारी के अनुसार भिवानी चुंगी स्थित राजेन्द्र कालोनी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि शांतमई चौक आउटर किला रोड पर टीवीएस बाइक तिलक लोक का शोरूम है। इसके संचालक डीएलएफ कॉलोनी निवासी जितेंद्र हैं। वह उस शोरूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। मुकेश ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक युवक शोरूम पर पुरानी बाइक लेकर आया था। उसने कर्मचारी से बाइक दिखाने को कहा। उसे एक सफेद रंग की अपाचे बाइक पसंद आई। इसके बाद युवक ने बाइक के ट्रायल की बात कही।

मुकेश ने कहा कि उसने ट्रायल के लिए युवक के साथ एक कर्मचारी आनंद को साथ भेजा दिया। बदमाश बाईक को लेकर हिसार बाईपास रोहतक की तरफ काफी दूरी पर ले गया। फिर वह शास्त्री नगर हिसार बाई पास गली में बाईक को लेकर गया। वहां अचानक उसने बाइक को टेढ़ा कर दिया और आनंद को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और बाईक को गलियो में लेकर भगा ले गया। कर्मचारी ने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया।

इसके बाद आंनद ने आकर मुकेश को सारी बात बताई। शोरूम संचालक और अन्य सभी कर्मचारियों ने मिलकर शास्त्री नगर रोहतक में मोटरसाईकिल की काफी तलाश की परन्तु मोटरसाईकिल के बारे में और आरोपी के बारे में कुछ पता नही चल सका। पुरानी सब्जी मंडी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाश शुरू की है। पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular