Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणारोहतकप्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के लिए रोहतक के सेक्टर एरिया में इस...

प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के लिए रोहतक के सेक्टर एरिया में इस दिन लगेगा दो दिवसीय विशेष कैंप

- Advertisment -

यह छूट उन सम्पत्तिधारकों को दी जायेगी जोकि सम्पत्तिकर का बकाया भुगतान और बेबाकी प्रमाणपत्र प्रबंधन पद्धति पोर्टल पर अपनी सम्पत्ति की सूचना स्वतः प्रमाणित करते हैं।

- Advertisment -

रोहतक। प्रॉपर्टी आईडी बिल ठीक करने के लिए रोहतक के सेक्टर एरिया में दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह विशेष कैंप 16 व 17 दिसम्बर को लगाए जाएंगे। हाल ही में सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने आयुक्त के समक्ष इसकी मांग रखी थी। दूसरे चरण में अन्य जगहों पर कैंप लगाने पर मंथन किया जाएगा। यह आदेश निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह ने जारी किए। वह कार्यालय में अलग अलग शाखा प्रभारियों एवं नगर पालिकाओ के अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे।

आयुक्त ने बैठक के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियो को निर्देश दिए गए कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ दिया जाये। शहरी परियोजना शाखा के अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (प्रधानमंत्री स्वनिधि, स्वनिधि से समृद्धि) के तहत सभी रेहड़ी, फड़ी वालों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए टीमें निरंतर कार्य करें। जिन रेहड़ी व फड़ी संचालकों द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है उनका तुरंत रजिस्ट्रेशन किया जाए।

उन्होंने सम्पत्तिकर शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि एनडीसी पोर्टल के कार्य को गंभीरता से लेते हुए उस पर आमजन से प्राप्त आवेदनों का निपटान जल्द से जल्द करें। ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मीटिंग में सफाई अभियान की भी समीक्षा की। उन्होने शहर में अलग अलग जगह बने हुए कूड़े के ढेर हटवाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बता दें 31 दिसम्बर, 2023 तक सरकार द्वारा वर्तमान वित्तवर्ष के सम्पत्तिकर पर विशेष छूट दी जा रही है। सम्पत्ति की सूचना स्वतः प्रमाणित होनी भी जरूरी है। दिसम्बर तक सरकार द्वारा वर्तमान वित्तवर्ष के सम्पत्तिकर पर 15 प्रतिशत की छूट व वर्ष 2010-11 से लेकर 2022-23 तक देरी फीस अर्थात् 1.5 प्रतिशत ब्याज राशि, पिछले ब्याज पर 100 प्रतिशत की छूट दी गई है। यह छूट उन सम्पत्तिधारकों को दी जायेगी जोकि सम्पत्तिकर का बकाया भुगतान और बेबाकी प्रमाणपत्र प्रबंधन पद्धति पोर्टल पर अपनी सम्पत्ति की सूचना स्वतः प्रमाणित करते हैं।

बैठक में संयुक्त आयुक्त विजय सिंह, संयुक्त आयुक्त राकेश सैनी, कार्यकारी अभियंता मंदीप धनखड़ व अमित कुमार, उपनिगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ लेखा अधिकारी विकास गुलिया, सहायक नगर योजनाकार तिलक राज, सचिव नगर पालिका महम, कलानौर, सांपला तथा मुख्य सफाई निरीक्षक सुन्दर सिंह व हर्ष चावला आदि उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular