Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकअंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सुपवा के छात्रों की धूम, तीन फिल्मों ने...

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सुपवा के छात्रों की धूम, तीन फिल्मों ने जीते पुरस्कार

रोहतक। अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रोहतक स्थित डीएलसी सुपवा के छात्रों की धूम है। सुपवा के फिल्म और टेलीविजन संकाय के सात छात्रों ने गोवा में हाल ही में संपन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 54वें संस्करण में अनेक पुरस्कार जीते और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। इसी उपलक्ष्य में सुपवा के सभागार में इन विद्यार्थियों को कुलपति गजेंद्र चौहान ने सम्मानित किया।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा के ”75 क्रिएटिव माइंड ऑफ टुमारो” प्रतियोगिता में सुपवा के अलग-अलग विभागों के सात विद्यार्थीयों की तीन फिल्मों ने पुरस्कार जीते, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी शामिल है। अशोक (अभिनय), अमित (स्क्रीन राइटिंग) और तन्मय भूटानी (ऑडियोग्राफी) ने बनाई गई फिल्म ”ओड” ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। इसी तरह, शिवम पांडे (अभिनय) द्वारा निर्मित ”अंकुरण” ने सर्वश्रेष्ठ उपविजेता का पुरस्कार जीता। मिताली (अभिनय), किरण कट्टा (छायांकन) और यशवंत (अभिनय) द्वारा बनाई गई ‘ला मेरे” फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ सेकेंड रनर अप पुरस्कार जीता। छात्रों ने पर्यावरण विषय पर 48 घंटे की फिल्म निर्माण चुनौती में भाग लिया था। कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर यूथ वेलफेयर दुष्यंत कुमार ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक, ज्ञानेंद्र, वेद प्रकाश नांदल, जितेंद्र शर्मा, विनय कुमार, खंडे, शैली व तमाम स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

कुलपति चौहान ने महोत्सव में सुपवा छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि फिल्म और टीवी में छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियां और फिल्म निर्माण की दुनिया में लाई गई रचनात्मकता, समर्पण और जुनून को देखना वास्तव में खुशी की बात है। उन्होंने न केवल प्रदर्शित फिल्में बल्कि महोत्सव में प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित की गईं फिल्मों को लेकर भी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा और मार्गदर्शन के उच्च मानकों का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास जताया कि दूसरे संकायों के छात्र भी इससे प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular