कोटकपुरा गोलीकांड मामले में पूर्व पुलिस प्रमुख सुमेध सैनी फरीदकोट कोर्ट में पेश हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सुमेध सैनी ने इस केस से जुड़े केस नंबर 192 में बेल बॉन्ड भर दिया है। कोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी।
दरअसल, कोटकपुरा गोलीकांड से जुड़े केस नंबर में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने कुछ समय पहले सप्लीमेंट्री चालान दाखिल किया था और इसमें नामित आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 118 और 119 जोड़ी थी, जिसमें कोर्ट ने जमानत दे दी थी। सुमेध सिंह सैनी का आवेदन स्वीकृत किया गया अब इस मामले की सुनवाई 2 दिसंबर को होनी थी इसलिए सुनवाई से एक दिन पहले इस मामले में नामित पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी फरीदकोट कोर्ट में पेश हुए और अपना बेल बांड भरा।
इस मौके पर जानकारी देते हुए वकील गगनदीप सिंह ने बताया कि कोटकपूरा गोलीकांड से जुड़े केस नंबर 192 में सुमेध सिंह सैनी की जमानत मंजूर होने के बाद वह आज फरीदकोट कोर्ट में अपनी जमानत भरने आए थे। उन्होंने कहा कि सुमेध सिंह सैनी ने माननीय अदालत में 1 लाख रुपये का बांड भरा। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई 2 दिसंबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश फरीदकोट की अदालत में होनी है।
पंचकूला जोन के 5 राज्यों में बिजली उपभोक्ताओं हेतु इस इन लगेगी शिकायत निवारण मंच ,इनकी होगी सुनवाई
बता दें कि 2015 के कोटकपुरा गोलीकांड से जुड़े दो मामलों में नवंबर में फरीदकोट की जेएमआईसी कोर्ट में अहम सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान आरोप पत्र के आरोपियों में सिर्फ पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ही अदालत में पेश हुए। जबकि अन्य सभी की उपस्थिति माफ कर दी गयी। अदालत ने आरोपियों की सभी दलीलों को खारिज कर दिया और आरोप पत्र दायर कर आगे की सुनवाई के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में भेज दिया।