Saturday, October 11, 2025
Homeटेक्नोलॉजीबैलिस्टिक मिसाइल 'Agni-Prime' का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

बैलिस्टिक मिसाइल ‘Agni-Prime’ का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

भारत ने ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से न्यू जेनरेशन बैलिस्टिक मिसाइल (New Generation ballistic Missile) अग्नि-प्राइम का सफल उड़ान परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने इस परीक्षण की पुष्टि की।

यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं। यह परीक्षण भारतीय सेना की स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड ने डीआरडीओ के साथ मिलकर किया है।

अग्नि-प्राइम के लॉन्च के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के प्रमुख और डीआरडीओ और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

मिसाइल के सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, स्ट्रैटेजिक फोर्सेस को बधाई दी। रक्षा मंत्री ने कहा कि मिसाइल के सफल परीक्षण से सुरक्षा बलों को मजबूती मिलेगी।

वहीं सीडीएस जनरल अनिल चौहान और डीआरडीओ के चेयरमैन समीर वी कामत ने भी अग्नि प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी।

यह हैं  खासियतें

न्यू जेनरेशन बैलिस्टिक मिसाइल पर एमआईआरवी वॉरहेड को लगाया जा सकता है। इसका वजन करीब 11 हजार किलोग्राम है। इसकी मारक क्षमता 1000-2000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।

RELATED NEWS

Most Popular