Success Story : जब कोई विद्यार्थी जीवन में निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए लगन के साथ पढ़ाई करते हुए जी- तोड़ मेहनत करे तो वह आधुनिक सुविधाओं के बगैर भी सफलता हासिल कर सकता है। झज्जर जिले के मातनहेल गांव निवासी पूनम सुहाग ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखलाते हुए मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में लेफ्टिनेंट पद हासिल किया है।
सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली पूनम की मां सुनीता देवी जहां गांव के ही राजकीय विद्यालय मिड-डे मील वर्कर के तौर पर कार्यरत है। वहीं उसके पिता जोगिंद्र सिंह का स्वर्गवास हो चुका है। इसके बावजूद उसने अपने पिता के सपने को साकार करते हुए लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है।
होनहार पूनम तीन बार पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस की यूनिवर्सिटी टॉपर रह चुकी है। उसने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन व मां सुनीता तथा परिजनों के सहयोग को दिया है जिन्होंने उसकी पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक तंगी का सामना करते हुए उसका हौसला बनाए रखा।